समरस्लैम की सफलता के बाद WWE ने अपने अगले पीपीवी हैल इन ए सैल के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी है। WWE ने इस पीपीवी के लिए अभी तक 6 मुकाबलों की घोषणा कर दी है जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्टोमैन के बीच होने वाला मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला होगा। जैसा कि हमें WWE के सभी पीपीवी पर कुछ न कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलती है फिर चाहे वह सरप्राइज एंट्री हो या फिर सुपरस्टार्स का हील या बेबीफेस में बदल जाना। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि हैल इन ए सैल में हमें कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती है। इसी कड़ी में बात करने जा रहे हैं उन 5 चीजों की जिनसे WWE हमें हैल इन ए सैल में हमें चौका सकता है।
शॉर्लेट फ्लेयर हील बन जाएं और बैकी लिंच बेबीफेस के रूप में बदल जाएं
बैकी लिंच की हाल ही की परफॉर्मेंस ने स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिवीजन में एक नई जान डाल दी है। उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह टाइटल के लिए वन-ऑन-वन मुकाबले की हकदार है। ऐसी अफवाह चल रही हैं कि हैल इन ए सैल में शॉर्लेट और बेकी का टाइटल के लिए मुकाबला होगा। WWE इस मुकाबले में शॉर्लेट को बेबीफेस से हील और बैकी लिंच को हील से बेबीफेस बनाकर इस फिउड को दिलचस्प बना सकता है।
ब्रे वायट एक नए कैरेक्टर में आएं
यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने ब्रे वायट के कैरेक्टर को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इसके लिए ब्रे वायट को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। हमारे ख्याल से ब्रे वायट अभी भी एक मौका पाने के हकदार है। हैल इन ए सैल पीपीवी ब्रे वायट के बिल्कुल सही जगह है। WWE चाहे तो उन्हें एक नए कैरेक्टर के रूप में सामने ला सकती है। यह ब्रे वायट के साथ-साथ रोस्टर के लिए भी अच्छी बात साबित होगी।
सैल के टॉप से स्वॉन्टन बॉम्ब मूव्स का यूज करें ब्रदर्स नीरो
वर्तमान में जैफ हार्डी ब्रद्रर्स नीरो के रूप में नज़र आ रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह ब्लू ब्रांड पर टॉप सुपरस्टार्स के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। फैंस बड़ी ही बेसब्री से हैल इन ए सैल में ब्रदर्स नीरो का के मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। जैफ हार्डी जब ब्रदर्स नीरो के कैरेक्टर के रूप में WWE यूनिवर्सल के सामने आए तो फैंस ने उनको काफी पंसद किया। हमारे ख्याल से अगर हैल इन ए सैल में जैफ हार्डी सैल के ऊपर से स्वॉन्टन बॉम्ब का मूव्स का यूज करते हैं तो यह वाकई काफी हैरान करने वाला होगा।
ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन बनें
हैल इन ए सैल में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। इस मुकाबले में रोमन रेंस जहां टाइटल का बचाव करते नज़र आएंगे तो वहीं दूसरी ओर स्ट्रोमैन पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे। हालांकि यहां पर अगर स्ट्रोमैन बिना किसी दखल के रोमन रेंस पर साफ तरीके से जीत हासिल कर यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो यह वाकई काफी चौंकाने वाली चीज होगी।
पॉल हेमन के क्लाइंट के रूप में केविन ओवंस की धमाकेदार वापसी
हाल ही में केविन ओवंस ने WWE छोड़ सभी को हौरान कर दिया लेकिन अब खबरें ऐसी आ रही है जिससे यह साफ हो रहा है कि केविन ओवंस का कंपनी से जाना केवल स्टोरलीइन का हिस्सा है ऐसे में अब उनकी वापसी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। WWE चाहे तो हैल इन ए सैल में केविन को पॉल हेमन के क्लाइंट के रूप में वापसी करा सकती है और साथ ही वह फैंस के सामने विंस मैकमैहन और रोमन रेंस पर अपना गुस्सा दिखा हील के रूप में बदल सकते हैं। निश्चित रूप से केविन ओवंस की ऐसी वापसी हैरान करने वाली होगी। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अंकित कुमार