पॉल हेमन के क्लाइंट के रूप में केविन ओवंस की धमाकेदार वापसी
हाल ही में केविन ओवंस ने WWE छोड़ सभी को हौरान कर दिया लेकिन अब खबरें ऐसी आ रही है जिससे यह साफ हो रहा है कि केविन ओवंस का कंपनी से जाना केवल स्टोरलीइन का हिस्सा है ऐसे में अब उनकी वापसी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। WWE चाहे तो हैल इन ए सैल में केविन को पॉल हेमन के क्लाइंट के रूप में वापसी करा सकती है और साथ ही वह फैंस के सामने विंस मैकमैहन और रोमन रेंस पर अपना गुस्सा दिखा हील के रूप में बदल सकते हैं। निश्चित रूप से केविन ओवंस की ऐसी वापसी हैरान करने वाली होगी। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor