द ग्रेट खली की लोकप्रियता में कोई गिरावट नहीं आई है
द ग्रेट खली चाहे साल 2014 में अपने इन रिंग करियर को अलविदा कह चुके हों, इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। WWE छोड़ने के बाद उन्होंने अपने रेसलिंग स्कूल CWE (Continental Wrestling Entertainment) की शुरुआत की थी।
कविता देवी और शैंकी सिंह समेत अन्य कई WWE स्टार्स को ट्रेनिंग दे चुके हैं और लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के चलते उनकी लोकप्रियता में इजाफा ही हुआ है। खली की इसी लोकप्रियता का WWE को फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए।
Edited by Aakanksha