वायट फैमिली के तुच्छ सदस्य से बढ़कर अब स्ट्रोमन रॉ के जाइंट बन चुके हैं। एल्सवर्थ और स्ट्रोमैन के लिए सब कुछ स्क्वॉश मैचों से शुरू हुआ जहाँ पर "किसी भी दो हाथों...." वाला इन रिंग प्रोमो हुआ। उसके बाद वे स्मैकडाउन लाइव में जाकर ख़िताबी मैच में हिस्सा लेने लगे और तबसे मेन इवेंट में मौजूद हैं। लेकिन हमें पता है कि इस कामयाबी तक पहुंचने में एल्सवर्थ को किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा था, वे उसे नहीं भूले होंगे। स्मैकडाउन के लिए स्ट्रोमैन कबाब में हड्डी होंगे और अगर उन्हें जीतना है तो एल्सवर्थ की मदद से वे किसी तरह स्ट्रोमन को बाहर करवा सकते हैं। लेकिन दुनिया के सबसे लोकप्रिय जॉबर, रॉ के सबसे प्रभावशाली रैसलर पर कैसे असर डाल पाएंगे? आपकी सोच और मेरी सोच एक जैसी ही है।
Edited by Staff Editor