ये मत भूलिए की दो हफ्ते बाद TLC में एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ की भिड़ंत होनेवाली हैं। दोनों टीमों में ऐसे कई सदस्य हैं जो एक दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते। खासकर स्टाइल्स और एल्सवर्थ। क्या स्टाइल्स और ज्यादा हील हो गए तो हमें एल्सवर्थ का नो-चीन म्यूजिक देखने मिलेगा? खुद के लिए न सही, एम्ब्रोज़ के मदद के लिए। इसकी उम्मीद कई कर रहे होंगे और शायद ऐसा हो भी जाये।
Edited by Staff Editor