समरस्लैम में केविन ओवंस का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन से है और भले ही द मॉन्स्टर इन द बैंक और केविन ओवंस के बीच होने वाला मैच एक 'मिस-मैच' है, लेकिन WWE इस मुकाबले का बिजेता केविन ओवंस को बना सकती है। केविन ओवंस अच्छा काम करते हैं, और इस आर्टिकल में हम उन 5 तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे केविन ओवंस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत सकते हैं:
#5 केविन ओवंस को चित कर देते हैं लार्स सलिवन
लार्स सलिवन और ब्रॉन स्ट्रोमैन में काफी समानताएं हैं। क्या हो अगर समरस्लैम के आसपास मेन रोस्टर कॉल-अप के दौरान सलिवन, स्टैफनी मैकमैहन के आदेश पर स्ट्रोमैन की जगह केविन ओवंस पर अटैक कर दें जिसकी वजह से स्ट्रोमैन अपना कॉन्ट्रैक्ट हार जाएं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या केविन ओवंस इस कॉन्ट्रैक्ट को रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर वाले मैच में कैश इन करेंगे?
#4 स्ट्रोमैन को चित करेंगे जिंदर महल
जबसे सैमी जेन चोट की वजह से बाहर हुए हैं, केविन ओवंस ने जिंदर महल के साथ अच्छी दोस्ती बनाई है। क्या हो अगर केविन के ये नए दोस्त इस मैच के दौरान स्ट्रोमैन पर उनके ही ब्रीफकेस से उस समय वार करें जब रेफरी का ध्यान भटका हो? इसकी वजह से स्ट्रोमैन और महल के बीच एक फिउड की शुरुआत होगी। ये जिंदर की मौजूदा स्टोरीलाइन से तो अच्छा ही होगा।
#3 स्ट्रोमैन किसी 'ऑब्जेक्ट' की वजह से होंगे डिसक्वॉलिफाई
स्ट्रोमैन का गुस्सा सबने देखा है, जिसका एक उदहारण है एक्सट्रीम रूल्स का वो मैच जिसमें उन्होंने केविन ओवंस को स्टील केज से गिरा दिया था लेकिन इस वजह से वह मैच हार गए थे। ऐसी ही किसी घटना या किसी ऑब्जेक्ट की वजह से वो इस मैच में डिसक्वॉलिफाई हो सकते हैं जिसकी वजह से केविन ओवंस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के विजेता बन सकते हैं।
#2 जिंदर महल का पीछा करते हुए डिसक्वॉलिफाई हो जाते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन
अब ये ज़रूरी नहीं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करके ही उनसे कॉन्ट्रैक्ट जीता जाए क्योंकि जिंदर महल अगर रैंप से भी उन्हें टीज़ करते हैं और मॉन्स्टर अगर मॉडर्न डे महाराजा के पीछे जाकर उनकी पिटाई करते हैं तो ये एक अच्छा मोमेंट होग़ा। लेकिन इस वजह से वो अपना कॉन्ट्रैक्ट हार सकते हैं, जिसकी वजह से जिंदर बनाम ब्रॉन फिउड शुरू होगी जिसमें ज़्यादा लोगों का इंट्रेस्ट नहीं होगा।
#1 केविन ओवंस की स्पष्ट रुप से जीत
ये होने की सम्भावनाएं कम हैं लेकिन नामुमकिन नहीं क्योंकि अगर WWE को ये दिखाना है कि केविन ओवंस में अगला यूनिवर्सल चैंपियन बनने की क्षमता है तो उसके लिए उन्हें अपने सबसे शक्तिशाली रैसलर को हराना होगा। अगर केविन ओवंस ऐसा कर पाते हैं तो ये उनके लिए एक अच्छा मोमेंट होगा। लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला