2-ब्रॉक लैसनर बनाम न्यू एवोल्यूशन
Ad
रैसलमेनिया 33 पर पूरी उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में बाहर आएंगे, और इसका लॉजिक भी यही है, इस स्टोरीलाइन की शुरुआत सर्वाइवर सीरीज से हुई थी। इससे अच्छा विकल्प क्या होगा कि क्यों न गोल्डबर्ग को हराने के बाद वह लैसनर के साथ एवोल्यूशन के साथ मैच हो। हमें लगता है कि यह रॉ पर सबसे मजबूत ग्रुप के रुप में है और यह सीधा मेन इवेंट की तस्वीर बनाएगा। आप सोच सकते हैं कि लैसनर बनाम समोआ जो का मैच कितना शानदार हो सकता है।
Edited by Staff Editor