निकी Vs नटालिया की फाइट को सही से इस्तेमाल करने के 5 तरीके

survivor-1484408483-800

कई बातों में स्मैकडाउन लाइव, मंडे नाईट रॉ से कोसों आगे चल रहा है। चौंकानेवाली बात ये है कि दोनों ब्रैंड एक ही कंपनी चलाती है। स्मैकडाउन लाइव की अच्छी बात ये है कि वे केवल एक या दो हैडलाइन फ्यूड के साथ नहीं बल्कि रॉस्टर पर मौजूद सभी स्टार्स की प्रतिभा के हिसाब से काम करते है। वहीं रॉ अपने चार मुख्य इवेंट रैसलर्स पर निर्भर रही है या फिर शार्लेट बनाम साशा बैंक्स के फ्यूड को बढ़ावा दिया है। जिसमें नुकसान बाकि रैसलर्स का हुआ। इसके उल्ट स्मैकडाउन लाइव पर कई फ्यूड चलते हैं। अभी उनका विमेंस डिवीज़न का हैडलाइन फ्यूड, चैंपियनशिप के लिए स्टील केज में बैकी लिंच और एलेक्सा के बीच होगा। लिंच और ब्लिस के बीच महीनों से खींचा तानी चल रही है और कमाल की बात है उन्होंने अबतक अपने फ्यूड में नयापन बनाए रखे हैं। वहीं निकी बेला और नटालिया के बीच का फ्यूड भी मजेदार होता जा रहा है क्योंकि दोनों दिग्गज रैसलर्स इस फाइट में अपना सबकुछ लगा रही हैं। पिछले हफ्ते के एपिसोड पर हमें अबतक की सबसे अच्छी दुश्मनी देखने मिली। लेकिन WWE को इस बात का ध्यान रखना होगा की इस दुश्मनी में जान बनी रहे। हालांकि यहां पर कोई ख़िताब दांव पर नहीं लगा है, लेकिन फिर भी इसमें दर्शकों की रूचि है। ये रहे 5 तरीके जिनकी मदद से निकी बेला और नटालिया की दुश्मनी को साल 2017 में शानदार तरीके से दिखाया जा सकता है। #5 रिंग वर्क पर ज्यादा जोर देना नवंबर में जब निकी बेला और नटालिया के बीच सर्वाइवर सीरीज के लिए महिला कप्तान बनने के लिए मुकाबला हुआ तो उस समय मुझे लगा की ये केवल एक साधारण मैच होगा। जैसा उम्मीद थी यहां पर निकी बेला की जीत हुई, लेकिन मैच मेरे उम्मीदों से कई गुना अच्छा रहा। दोनों महिलाओं ने मिलकर कप्तान के स्थान की अहमियत बताई और ये कमाल का था। STF पर टैप आउट करवा कर निको बेला ने नटालिया पर जीत दर्ज की और इसपर कई लोगों ने मज़ाक बनाया की उनकी सबमिशन मूव जॉन सीना के सबमिशन मूव से अच्छी थी। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया और पूरे मैच में अच्छे काउंटर देखने मिले। मैच मजेदार था और मैं उम्मीद कर रहा था कि स्मैकडाउन लाइव इस फ्यूड को आगे बढ़ाएगी। और फिर सर्वाइवर सीरीज के 5 ऑन 5 मैच के पहले जब किसी ने निकी बैला पर हमला किया तो मेरी उम्मीदें और मजबूत हो गयी। लेकिन हमने इन्हें अबतक असली मैच में लड़ते नहीं देखा, हालांकि पिछले हफ्ते वो आमने सामने ज़रूर हुए थे। ये बिल्कुल ठीक है क्योंकि इससे WWE इस फ्यूड का रोमांच बनाए रखी हुई है। लेकिन हम चाहते हैं कि दोनों स्टार्स कई बार रिंग में भिड़े क्योंकि दर्शक अंत में यही देखना चाहते हैं। नटालिया जहां निकी के लुक के बारे में बुराई कर रही है, वहीं निकी ब्रेट हार्ट से लेकर नताल्या के सभी परिवार को फ्यूड में लेकर आ गयी हैं। सब कुछ ठीक है लेकिन जब आपके पास दो प्रतिभाशाली रैसलर है तो ज्यादा ध्यान रैसलिंग पर केंद्रित किया जाना चाहिए। #4 जॉन सीना को लाना बंद किया जाये cenacarmella-1484409035-800 निकी बेला और कार्मेला के बीच का फ्यूड और अच्छा हो सकता था। लेकिन एक चीज़ ने इस फ्यूड को आगे बढ़ने से रोके रखा और वो बात है निकी बेला के पार्टनर जॉन सीना का जिक्र। मैं समझ सकता हूँ, स्मैकडाउन लाइव कहानी और अलसियत में ज्यादा फर्क नहीं रखना चाहती और अबतक वे ऐसा करने के काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं। डॉल्फ ज़िगलर का प्रोमो बहुत अच्छा था क्योंकि उनकी बातें सुनकर आप कह सकते थे वो ये सब दिल से कह रहे हैं। उन्हें कम पुश मिल रहा है और इसकी झुंझलाहट उनके काम पर दिखाई दे रही है। हाल ही में डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ के बीच एक सेगमेंट के समय मरिसे और रिनी यंग का जिक्र किया गया था। लेकिन इसमें भी अंतर होता है। मरिसे सीधे-सीधे फ्यूड में हिस्सा लेती है वहीं किसी और रैसलर के पार्टनर का जिक्र करना नीच हरकत है। निकी बेला पर कर्मेला द्वारा कसे गए अधिकतर ताने जॉन सीना की ओर केंद्रित थे। निकी बेला के खिलाफ नटालिया के फ्यूड में भी नटालिया ने अक्सर जॉन सीना का जिक्र किया। वे एक बार कह चूकी हैं, "यू कांट सी मी" और एक बार ये कहा, "जॉन सीना आपसे कभी शादी नहीं करेंगे।" कभी कभार जॉन सीना का जिक्र करना ठीक है, खासकर जब कोई मज़ाक हो। लेकिन मुझे नहीं लगता कि सीना इस फ्यूड में सीधे तौर से शामिल हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस फ्यूड में उनपर उंगली उठाना सही है। वैसे सच कहूं तो मुझे लगता है लगातार जॉन सीना का जिक्र करना निकी बेला का अपमान है और मैं जानता हूँ की नटालिया के पास निकी के लिए कोई बड़ा अपमान ज़रूर होगा। इस फ्यूड में नयापन लाने के कई विकल्प है जिनपर क्रिएटिव टीम को काम करना चाहिए। #3 नटालिया को उनके करियर के विषय में बात करने लगाया जाये natalyatotal-1484410564-800 अगर WWE की क्रिएटिव टीम के पास नटालिया द्वारा निकी बेला को सुनाने लायक नए मज़ाक न हो तो नटालिया के प्रोमो में उनके करियर के बारे में बात करनी चाहिए। इससे थोड़े समय के लिए वो अपना ध्यान जॉन सीना और निकी के रूप से दूर कर सकेंगी। यहां पर नटालिया द्वारा निकी बेला पर किये हमले का अच्छे से विवरण दिया जा सकेगा। सर्वाइवर सीरीज पर नटालिया ने अपने हील टर्न और निकी बेला पर किये हमले का मकसद अच्छे से नहीं बताया था। नटालिया, WWE में कामयाब रही हैं लेकिन इस बात पर सवाल खड़े किये जा सकते हैं कि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। खासकर तब जब उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कंपनी के इतिहास कि महिलाओं में उनका मूव सेट सबसे अच्छा है और हम ये इसलिए नहीं कह रहे क्योंकि वे शार्पशूटर का इस्तेमाल करती हैं। मैं चाहता हूँ नटालिया अपनी भड़ास निकालें खासकर वो जिनकी वजह निकी बेला नहीं है। वो अपने करियर और भविष्य को लेकर ऐसा कर सकती हैं। यहां पर हमे नटालिया का जज्बा देखने मिल सकता है और इससे नटालिया को फायदा होगा क्योंकि उन्हें सबकी नाराज़गी मिलेगी। #2 इसे अनोखा बनाए रखना चाहिए nikkistf-1484411025-800 हालांकि मैं नटालिया के किरदार को और भी रूप देखना पसंद करूँगा। खासकर के प्रोमोज़ में उनका उद्देश्य क्या है। दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे की बुराई करते हुए कमाल का काम कर रहे हैं। वैसे ऐसा करते हुए उनमें बचपना दिखाई दिया है, लेकिन इससे उनके बीच तनाव बढ़ा है और भिड़ंत दिलचस्प हुई है। स्मैकडाउन लाइव ने द मिज़, डीन एम्ब्रोज़, एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच और एजे स्टाइल्स के व्यक्तित्व को वन लाइनर की मदद से उभारा है। ऐसा ही कुछ इन दोनों स्टार्स केइ साथ भी करने की ज़रूरत है। यहां पर इस बात का ध्यान रखना होगा की ये कोई गिरी हुई हरकत ने लगे। जब नटालिया ने निकी बेला से कहा, "मर जाओ" तब ये बात ज़रा सी भी मजेदार नहीं थी। अब नटालिया को दर्शकों को नाराज़ करने की ज़रूरत है ताकि हील के रूप में उनकी स्तिथि मजबूत हो जाये और उन्हें कंपनी का "बैड गाए" कहा जाने लगे। लेकिन फिर इसे करने का सही तरीका है और सही तरीका है इसे मजेदार बना कर। शार्लेट और मिज़ की तरह ही WWE यहां पर अपमान का हथियार इस्तेमाल कर सकती है। वो दोनों अभी कंपनी के सबसे बड़े हील हैं, इसलिए यहां पर ये चाल कामयाब हो सकती है। #1 मैच के नतीजे का अनुमान नहीं लगना चाहिए sharpshooternattie-1484411373-800 अबतक ऐसा होते आया है कि निकी बेला अधिकतर फ्यूड जीतते आई हैं और आगे भी जीतेंगी। लेकिन कर्मेला के खिलाफ फ्यूड के समय कर्मेला मजबूत दिखाई दी। खासकर के “टेबल, लैडर और चेयर" मैच में, जिसमें निकी की जीत हुई। यहां पर निकी बेला की जीत का उन्हें काफी फायदा हो सकता है, वो मुख्य इवेंट में जाकर एलेक्सा ब्लिस से फ्यूड कर सकती हैं। लेकिन फिर इसे हकीकत बनाने के लिए ऐसा दिखाना होगा कि यहां पर नटालिया के जीत की संभावना है। तभी दर्शक इसमें रूचि लेंगे। अच्छे मैच के लिए अच्छी रैसलिंग का होना ज़रूरी है, लेकिन कई बार दर्शक दुश्मनी को हल्के में ले लेते हैं। लेकिन ऐसा लगता है WWE ने इसे बदलने का निश्चय कर लिया है। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर नटालिया, निकी बेला पर पूरी तरह से हावी थी और फिर रेफरी के दखल के बाद मुकाबला रिंग के बाहर शुरू हो गया। नटालिया ने “द फीयरलेस वन” को शार्प शूटर में पकड़ा, लेकिन इससे बच निकली। पिछले हफ्ते जब "क्वीन ऑफ़ ब्लैक हार्ट" मजबूत दिखी थी तो इस हफ्ते नज़ारा उल्टा था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच संतुलन बनाए रखना काफी ज़रूरी है। इसलिए ये देखना जरूरी होगा की कौन सी रैसलर कितने मैच जीतने में सफल होते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications