निकी Vs नटालिया की फाइट को सही से इस्तेमाल करने के 5 तरीके

survivor-1484408483-800
#4 जॉन सीना को लाना बंद किया जाये
Ad
cenacarmella-1484409035-800

निकी बेला और कार्मेला के बीच का फ्यूड और अच्छा हो सकता था। लेकिन एक चीज़ ने इस फ्यूड को आगे बढ़ने से रोके रखा और वो बात है निकी बेला के पार्टनर जॉन सीना का जिक्र। मैं समझ सकता हूँ, स्मैकडाउन लाइव कहानी और अलसियत में ज्यादा फर्क नहीं रखना चाहती और अबतक वे ऐसा करने के काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं। डॉल्फ ज़िगलर का प्रोमो बहुत अच्छा था क्योंकि उनकी बातें सुनकर आप कह सकते थे वो ये सब दिल से कह रहे हैं। उन्हें कम पुश मिल रहा है और इसकी झुंझलाहट उनके काम पर दिखाई दे रही है। हाल ही में डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ के बीच एक सेगमेंट के समय मरिसे और रिनी यंग का जिक्र किया गया था। लेकिन इसमें भी अंतर होता है। मरिसे सीधे-सीधे फ्यूड में हिस्सा लेती है वहीं किसी और रैसलर के पार्टनर का जिक्र करना नीच हरकत है। निकी बेला पर कर्मेला द्वारा कसे गए अधिकतर ताने जॉन सीना की ओर केंद्रित थे। निकी बेला के खिलाफ नटालिया के फ्यूड में भी नटालिया ने अक्सर जॉन सीना का जिक्र किया। वे एक बार कह चूकी हैं, "यू कांट सी मी" और एक बार ये कहा, "जॉन सीना आपसे कभी शादी नहीं करेंगे।" कभी कभार जॉन सीना का जिक्र करना ठीक है, खासकर जब कोई मज़ाक हो। लेकिन मुझे नहीं लगता कि सीना इस फ्यूड में सीधे तौर से शामिल हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस फ्यूड में उनपर उंगली उठाना सही है। वैसे सच कहूं तो मुझे लगता है लगातार जॉन सीना का जिक्र करना निकी बेला का अपमान है और मैं जानता हूँ की नटालिया के पास निकी के लिए कोई बड़ा अपमान ज़रूर होगा। इस फ्यूड में नयापन लाने के कई विकल्प है जिनपर क्रिएटिव टीम को काम करना चाहिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications