अबतक ऐसा होते आया है कि निकी बेला अधिकतर फ्यूड जीतते आई हैं और आगे भी जीतेंगी। लेकिन कर्मेला के खिलाफ फ्यूड के समय कर्मेला मजबूत दिखाई दी। खासकर के “टेबल, लैडर और चेयर" मैच में, जिसमें निकी की जीत हुई। यहां पर निकी बेला की जीत का उन्हें काफी फायदा हो सकता है, वो मुख्य इवेंट में जाकर एलेक्सा ब्लिस से फ्यूड कर सकती हैं। लेकिन फिर इसे हकीकत बनाने के लिए ऐसा दिखाना होगा कि यहां पर नटालिया के जीत की संभावना है। तभी दर्शक इसमें रूचि लेंगे। अच्छे मैच के लिए अच्छी रैसलिंग का होना ज़रूरी है, लेकिन कई बार दर्शक दुश्मनी को हल्के में ले लेते हैं। लेकिन ऐसा लगता है WWE ने इसे बदलने का निश्चय कर लिया है। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर नटालिया, निकी बेला पर पूरी तरह से हावी थी और फिर रेफरी के दखल के बाद मुकाबला रिंग के बाहर शुरू हो गया। नटालिया ने “द फीयरलेस वन” को शार्प शूटर में पकड़ा, लेकिन इससे बच निकली। पिछले हफ्ते जब "क्वीन ऑफ़ ब्लैक हार्ट" मजबूत दिखी थी तो इस हफ्ते नज़ारा उल्टा था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच संतुलन बनाए रखना काफी ज़रूरी है। इसलिए ये देखना जरूरी होगा की कौन सी रैसलर कितने मैच जीतने में सफल होते हैं।