इस साल हमें WWE फास्टलेन से जैसी उम्मीदें थी, वहां पर वैसा काम नहीं हुआ है। इस पे पर व्यू पर कई ऐसी बुकिंग थी जो अजीब थी, इसलिए मंडे नाईट रॉ की अहमियत काफी बढ़ गयी थी। लेकिन शुक्र है कि मंडे नाईट रॉ अच्छा साबित हुआ। शो बढ़िया ढंग से आगे बढ़ा और रैसलमेनिया की तैयारी की गई। इससे कुछ कम हम देख भी नहीं सकते थे। रैसलमेनिया अब केवल एक महीने दूर है और अभी भी कई सवाल हैं जिनके जवाब नहीं मिले। हम यहां पर शो की बुराई नहीं बल्कि उसकी तारिक करने आएं हैं। यहां पर हमें लाल ब्रैंड को उसका श्रेय दिया जाना चाहिए। महीनों से हम सब रॉ और स्मैकडाउन की तुलना करते आएं हैं और हर बार नीले ब्रैंड का बोल बाला रहा है। इसलिए रोड तो रैसलमेनिया के लिए मंडे नाईट रॉ पर भारी दबाब था। ये रही 5 तरीके जिससे फास्टलेन के बाद मंडे नाईट रॉ ने वापसी की:
#5 ऑस्टिन एरीस
ऑस्टिन एरीस जब रिंग में नेविल का इंटरव्यू लेने पहुंचे तब अफवाहों के अनुसार हम सब ये उम्मीद कर रहे थे की उनके बीच झगड़ा होगा और रैसलमेनिया 33 के मैच की तैयारी शुरू हो जाएगी और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही। शिकागो के दर्शकों ने "द ग्रेटेस्ट मैन डैट एवर लव्ड" की चैंट शुरू कर दिया। पूरा सैगमेंट मजेदार था और दर्शकों को भी एरीस का अटैक पसंद आया। अभी भी इसके बारे में पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता, लेकिन ऑर्लैंडो में ये मैच क्रूज़रवेट चैंपियनशिप की कामयाबी निर्धारित करेगा। #4 जैरिको और ओवन्स की भिड़ंत हम में से कई ऐसा सोच रहे थे की क्या इतने लम्बे समय तक हील रहने के बाद, क्रिस जैरिको वापस बेबीफेस बन जाएंगे? फास्टलेन पर जैरिको ने केविन ओवन्स को डिस्ट्रैक्ट किया था जिसकी मदद से गोल्डबर्ग के हाथों ओवन्स की हार हुई और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी। मंडे नाईट रॉ पर सभी का शक साफ़ हो गया। Y2J ने एक कमाल का प्रोमो दिया। जहां पर केविन ओवन्स ने ये बताया कि फेस्टिवल ऑफ़ फ्रेंडशिप पर उन्होंने जैरिको पर हमला क्यों किया। यहां से रैसलेमनिया पर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए जैरिको और ओवन्स के बीच मैच की पुष्टि हो गई। शो की शुरुआत से ही शिकागो के दर्शक इसे देखने के लिए उत्सुक थे। WWE ने सही अंदाज में ये बताया कि "रैसलमेनिया आ चुका है और हम उसके लिए तैयार हैं।" #3 अंडरटेकर की वापसी द अंडरटेकर की एंट्री पर अगर आपके रोंगटे खड़े नहीं होते, तो शायद आप रैसलिंग प्रसंशक नहीं हैं। फास्टलेन पर द डेडमैन की वापसी की अफवाहें थी, लेकिन वहां उन्होंने वापसी नहीं की। WWE के दिग्गज ने मंडे नाईट रॉ पर एंट्री करते हुए पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन को घूरा और फिर ये पता चला की वो यहां पर रोमन रेन्स से फिउड की शुरुआत करने आएं हैं। इसकी अफवाहें थी और अब ये सच साबित हो रहा है। कई दर्शक इस मैच के पक्ष में नहीं है, लेकिन जब रेन्स ने टेकर के सामने ये कहा कि, "ये मेरा इलाका है" तब सभी की उत्सुकता बढ़ चुकी थी। ये देखना दिलचस्प होगा की WWE इसकी बुकिंग कैसे करती है। इसका सबसे अच्छा तरीका होगा, रोमन रेन्स का हील टर्न। #2 गोल्डबर्ग पर लैसनर का F5 गोल्डबर्ग द्वारा फास्टलेन पर केवल 22 सेकेंड में केविन ओवन्स को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने का आईडिया कईयों को पसन्द नहीं आया। समरस्लैम के दो हफ्ते बाद से केविन ओवन्स ने उस ख़िताब को अपने पास बचाए रखा था और फिर 50 वर्षीय रैसलर के हाथों उसे इस अंदाज में गवांना काफी दुःखद था। इसके बाद गोल्डबर्ग और उनके रैसलमेनिया विरोधी, ब्रॉक लैसनर ने मेनिया मैच को लेकर उसकी चर्चा तेज़ कर दी। पॉल हेमन माइक पर अपना अच्छा काम कर रहे थे तो वहीं ब्रॉक लैसनर ने भी गोल्डबर्ग को F5 दे दिया। ब्रॉक ने ये तब किया जब गोल्डबर्ग का ध्यान उनपर नहीं था। ऐसे में डर लगता है कहीं इन सब की वजह से स्टोरीलाइन पीछे न छूट जाये। #1 HHH और रॉलिन्स का बिल्ड अप जी नहीं, अभी इस बात का कोई पक्का सबूत नहीं है कि रैसलमेनिया पर हंटर और द आर्किटेक्ट की भिड़ंत होगी या नहीं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं की हमने मंडे नाईट रॉ के सैगमेंट का मजा नहीं उठाया। सैथ रॉलिन्स के रिहैब का वीडियो WWE 24 की याद दिला रहा था और ये द आर्किटेक्ट के लिए अच्छी बात है। इसके बाद आया ट्रिपल एच का प्रोमो जहां पर उन्होंने सैथ रॉलिन्स के लिए उनकी निराशा और ग़ुस्सा ज़ाहिर किया। ये प्रोमो आगे किस दिशा में मुड़ेगा, इसका हमें पता नहीं, लेकिन इसे देखना दिलचस्प होगा। इस प्रोमो से रोड टू रैसलमेनिया रोमांचक बन गया है। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी