गोल्डबर्ग द्वारा फास्टलेन पर केवल 22 सेकेंड में केविन ओवन्स को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने का आईडिया कईयों को पसन्द नहीं आया। समरस्लैम के दो हफ्ते बाद से केविन ओवन्स ने उस ख़िताब को अपने पास बचाए रखा था और फिर 50 वर्षीय रैसलर के हाथों उसे इस अंदाज में गवांना काफी दुःखद था। इसके बाद गोल्डबर्ग और उनके रैसलमेनिया विरोधी, ब्रॉक लैसनर ने मेनिया मैच को लेकर उसकी चर्चा तेज़ कर दी। पॉल हेमन माइक पर अपना अच्छा काम कर रहे थे तो वहीं ब्रॉक लैसनर ने भी गोल्डबर्ग को F5 दे दिया। ब्रॉक ने ये तब किया जब गोल्डबर्ग का ध्यान उनपर नहीं था। ऐसे में डर लगता है कहीं इन सब की वजह से स्टोरीलाइन पीछे न छूट जाये।
Edited by Staff Editor