Ad
जी नहीं, अभी इस बात का कोई पक्का सबूत नहीं है कि रैसलमेनिया पर हंटर और द आर्किटेक्ट की भिड़ंत होगी या नहीं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं की हमने मंडे नाईट रॉ के सैगमेंट का मजा नहीं उठाया। सैथ रॉलिन्स के रिहैब का वीडियो WWE 24 की याद दिला रहा था और ये द आर्किटेक्ट के लिए अच्छी बात है। इसके बाद आया ट्रिपल एच का प्रोमो जहां पर उन्होंने सैथ रॉलिन्स के लिए उनकी निराशा और ग़ुस्सा ज़ाहिर किया। ये प्रोमो आगे किस दिशा में मुड़ेगा, इसका हमें पता नहीं, लेकिन इसे देखना दिलचस्प होगा। इस प्रोमो से रोड टू रैसलमेनिया रोमांचक बन गया है। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor