WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं। इन्होंने पिछले साल समरस्लैम (SummerSlam) में वापसी की थी और पेबैक (Payback) में द फीन्ड (The Fiend) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को हराकर टाइटल को अपने नाम किया था। इसके बाद से वो अपराजित ही रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेउन्हें कोई भी नहीं हरा सका है। वो इस समय ऐज के साथ एक कहानी का हिस्सा हैं। जब चैंपियन एक लंबे समय तक टाइटल को अपने पास रख लेते हैं तो उस समय उनसे टाइटल किसी और को देने में कई बार कंपनी से गलतियाँ हुई हैं जबकि वो बेहद कम बार ही इसमें सफल हुए हैं। आइए आपको बताते हैं उन तरीकों के बारे में जिनसे रोमन रेंस इस टाइटल को हार सकते हैं लेकिन इससे उनका किरदार खराब नहीं होगा।#5 WWE टैग टीम द उसोज के कारण रोमन रेंस टाइटल हार जाते हैंThe @WWEUsos have stormed @EdgeRatedR's locker room... but there's no Edge to be found. 👀#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/tCGxhEGAZ4— WWE (@WWE) July 10, 2021द उसोज रोमन रेंस के रिश्तेदार हैं और वो इस समय यूनिवर्सल चैंपियन के साथ काम कर रहे हैं। जे ने पिछले साल हुए Hell In A Cell में रोमन रेंस के हाथों हार प्राप्त की थी और वो तबसे ही चैंपियन के साथ हैं जबकि जिमी हाल में चैंपियन के साथ जुड़े हैं। इन दोनों पर विरोधियों ने काफी अटैक किया है।ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank में रोमन रेंस ने भारतीय सुपरस्टार का किया था बहुत ही बुरा हाल, खतरनाक स्पीयर देकर किया था 'अधमरा'इस अटैक को रोमन रेंस ने बाहर से होते हुए देखा है लेकिन वो अपने कजिन को बचाने के लिए रिंग में नहीं आए हैं। ऐसे में ये बात उसोज को बुरी लग सकती है और वो रेंस की खिलाफत कर सकते हैं जिसकी वजह से वो टाइटल हार जाएं। क्या द रॉक आकर उसोज को इस परेशानी से बचाएंगे?ये भी पढ़ें: 7 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जो क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं View this post on Instagram A post shared by Sportskeeda Wrestling (@skwrestling_)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!