#2 एक से ज्यादा रेसलर्स के साथ हो रहे एक मैच में वो अपना टाइटल हार जाएं
रोमन रेंस इस समय जिस स्तर पर हैं उस स्थिति में उनसे सीधे तौर पर टाइटल ले पाना बेहद मुश्किल है। उनसे अगर सीधे तौर पर टाइटल लिया गया तो उससे उनके किरदार को नुकसान होगा जो कहीं से भी सही नहीं है। रोमन रेंस ट्राइबल चीफ हैं और वो इस पद को पाने के दौरान कई लोगों से लड़ाइयाँ लड़ चुके हैं।
इसका अर्थ है कि उनके कई विरोधी हैं। अगर ये विरोधी किसी मैच में एक साथ आ जाएं या किसी NO DQ जैसी शर्त वाले मैच का हिस्सा बन जाएं तो उससे रोमन रेंस से ये टाइटल लिया जा सकता है। इस अटैक से रोमन रेंस को फायदा होगा क्योंकि वो ये बात कह सकेंगे कि उन्हें अकेले कोई नहीं हरा सका और इसलिए लोगों ने साथ आकर उनके खिलाफ साजिश की है।
#1 एक लैजेंड को बुलाकर रोमन रेंस से टाइटल ले लेना
रोमन रेंस को इस समय ऐज के साथ एक कहानी में दिखाया जा रहा है। ऐसे कई लैजेंड हैं जो रोमन रेंस से लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। इनमें गोल्डबर्ग का नाम प्रमुख है और उन्हें इस साल अपना एक मैच भी लड़ना है। क्या हो अगर वो वापसी करके रोमन रेंस को चैलेंज कर दें और उससे उन्हें टाइटल को जीतने का मौका मिल जाए?
इस समय की अफवाहों के अनुसार रोमन रेंस और जॉन सीना SummerSlam में एक मैच लड़ सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि द रॉक भी जल्द वापसी करने वाले हैं। इस स्थिति में रोमन रेंस इनके हाथों टाइटल को हार सकते हैं और उससे उनको काफी फायदा होगा क्योंकि एक लैजेंड के हाथों टाइटल हारने से रोमन रेंस के किरदार को कोई नुकसान नहीं है।