2- द रॉक की वजह से WWE में रोमन रेंस का फैक्शन टूट सकता है
रोमन रेंस करीब एक साल से WWE में अपने फैमिली के लिए हेड ऑफ द टेबल हुए हैं। जे उसो को मजबूरन रोमन रेंस को हेड ऑफ द टेबल के रूप में स्वीकार करना पड़ा था और वर्तमान समय में जिमी उसो ने अभी तक रोमन रेंस को हेड ऑफ टेबल के रूप में स्वीकार नहीं किया है।
WWE लैजेंड द रॉक एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने फैमिली में रोमन रेंस को उनका सही स्थान दिखा सकते हैं। यही कारण है कि अगर यह स्टोरीलाइन WrestleMania 38 तक जारी रहती है तो संभव है कि द रॉक वापसी करते हुए अगले साल शोज ऑफ शोज में रोमन रेंस को हराकर खुद को रियल हेड ऑफ द टेबल के रूप में स्थापित कर सकते हैं और इस वजह से रोमन का फैक्शन टूट सकता है।
1- पॉल हेमन WWE में ब्रॉक लैसनर की वजह से रोमन रेंस का साथ छोड़ सकते हैं
पिछले साल WWE में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस, पॉल हेमन के साथ आ गए थे और साथ आने के बाद से ही पॉल हेमन ने रोमन रेंस की काफी मदद की है। हालांकि, वर्तमान समय में ब्रॉक लैसनर के वापसी की खबर सामने आने लगी है और लैसनर की वापसी होती है तो पॉल हेमन, ट्राइबल चीफ को छोड़ सकते है।
ब्रॉक लैसनर के ठीक विपरीत प्रोमो देने के लिए रोमन रेंस को पॉल हेमन की जरूरत नहीं है। हालांकि, पॉल हेमन के उनका साथ छोड़ने की स्थिति में रोमन को अपने फैक्शन को टूटने से बचाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है और संभव है कि अंत में रोमन का फैक्शन टूट भी सकता है।