इन 5 तरीकों से रोमन Vs अंडरटेकर के मैच में आ सकते है शॉन माइकल्स

guest referee

सोमवार रात रॉ में जब शॉन माइकल्स रोमन रेंस के सैगमेंट में आए तब WWE की दुनिया में मानो तहलका मच गया हो। WWE के प्रशंसकों को अब ऐसी उम्मीद हो गई है कि रोमन रेंस शायद ही रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को चुनौती देंगे। मौजूदा समय में शॉन माइकल्स ने रोमन रेंस और अंडरटेकर की दुश्मनी के बीच में कूदकर पूरी कहानी में तड़का लगाने का काम किया है। शॉन को टीवी पर देखना हमेशा ही दिलचस्प रहता है। इस दिग्गज सुपरस्टार के पास दर्शकों का मनोरंजन करने की खास कला है। कई बड़े-बड़े रैसलरों को इन्होंने धूल चटाई है। अगर WWE शॉन को किसी ऐसे मैच में फीट करने में कामयाब होती है, जहां ये दिग्गज अपनी पूरी प्रतिभा के साथ फाइट कर सके, तो कंपनी के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होगा। आइए, जानते हैं उन 5 तरीकों को जिनसे शॉन माइकल्स रैसलमेनिया में रोमन रेंस और अंडरटेकर को फाइट के लिए उकसा सकते हैं –


1.स्पेशल गेस्ट रेफरी

बतौर गेस्ट रेफरी शॉन माइकल्स के पास अच्छा-खास अनुभव है। दूसरे सुपरस्टार्स के मुकाबले शॉन को स्पेशल गेस्ट रेफरी बनने का मौका ज्यादा मिला है। देखा जाए तो वैसे भी शॉन को किसी फाइट में ड्रामा लाना ज्यादा पसंद है, और एक स्पेशल गेस्ट रेफरी वो शॉन माइकल्स जैसा ड्रामा को बढ़ाने का काम करता है। रैसलमेनिया 28 में उन्होंने अपने सफेद और काले स्ट्रीप वाले रेफरी टी-शर्ट से अब तक का बेहतरीन काम किया है। अंडरटेकर की स्ट्रीक में हमेशा से ही शॉन माइकल्स एक बड़ी रुकावट रहे हैं। फिलहाल, ये कोई नहीं जानता कि शॉन के दिमाग में क्या चल रहा है। ऐसा लगता है कि खुद शॉन को भी पता नहीं होगा कि वो क्या करने जा रहे हैं। शायद, उन्हें भी कार्यक्रम के शुरु होने के कुछ देर पहले पता चले। 2.रेंस को परेशान करना screws reigns सोमवार रात रॉ में शॉन माइकल्स रोमन रेंस को अंडरटेकर के खिलाफ होने वाले मैच में सतर्क करने आए थे, पर दिग्गज रेंस ने सारी बातों को नज़रअंदाज किया। शॉन समझाने आए थे, लेकिन यहां रेंस ने पलटवार करते हुए कहा कि आपको अंडरटेकर की वजह से रिटायर होना पड़ा, लेकिन मेरी वजह से अंडरटेकर को रिटायरमेंट लेना पड़ेगा। WWE में हमने बहुत बार देखा है कि कई दिग्गजों ने रिटायरमेंट के बाद भी वापसी की है, जिसका दर्शकों ने कई बार स्वागत भी किया है। अब देखना ये है कि क्या शॉन कहीं रैसलमेनिया 34 तक तो अपने कैरियर को बढ़ाने नहीं आए हैं। अब ये बात तो रैसलमेनीया 33 के बाद ही पता चलेगी। 3.अंडरटेकर को भी परेशान परेशान करना screws taker शॉन माइकल्स ने पता नहीं कितनी बार अंडरटेकर के चेहरे पर अपनी किक जड़ी होगी। इस बात को लेकर वो न सिर्फ अंडरटेकर को छेड़ सकते हैं, बल्कि इन बातों से टेकर को परेशान भी कर सकते हैं। पेशेवर रैसलिंग के इतिहास में न जाने कितनी बार शॉन माइकल्स का किरदार भरोसे के लायक नहीं रहा है, और दर्शक भी इसी तरह का कुछ रैसलमेनिया 33 में उम्मीद लगाए बैठे होंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शॉन आने वाले सोमवार रात रॉ में मिक फोले की जगह बतौर जनरल मैनेज़र हिस्सा ले सकते हैं। इस किरदार का आने वाले समय में लंबा रोल होगा। 4.माफी की वकालत pleads mercy इस फोटो में दृश्य है, उसी उम्मीद लगाकर काफी लोग बैठे होंगे। उन्हें उम्मीद है कि रोमन रेंस अंडरटेकर को बर्बाद करके ही मानेंगे। रेंस ने काफ़ी बार अनाधिकारिक तरीकों का इस्तेमाल करके टेकर को पीटा है, जिसकी हर बार दर्शकों ने निंदा की है। इन तरीकों से अंडरटेकर को इतनी बुरी मार मिलती कि वो बड़ी मुश्किल से ही खड़े हो पाते। इसका दर्शकों ने भले ही निंद की हो, लेकिन इसका लुत्फ भी उठाया है। रेंस को लग रहा है कि शॉन उन्हें बातों में उलझाकर अंडरटेकर की मदद करना चाहते हैं। रेंस अगर चाहें, तो अंडरटेकर से फाइट के पहले शॉन से स्टेज़ के बाहर ही निपट सकते हैं। इससे रेंस को सिर्फ अंडरटेकर की तरफ पूरा ध्यान केन्द्रित करने का मौका मिलेगा। सोचिए, वह मंजर कैसा होगा, जब रेंस दो बड़े दिग्गजों की पिटाई एक ही रिंग में कर दे। शायद, ही कोई टीवी के सामने से हटना चाहेगा। 5.दो दिग्गजों के बीच न फंस जाएं शॉन crossfire हो सकता है कि शॉन दो बंदरों के बीच बिल्ली वाला रोल निभा रहे हो। जहां बंदरों को तो रोटी नहीं मिल पाती लेकिन बिल्ली मोसी सारा रोटी हज़म कर जाती हैं। लेकिन कहीं शॉन इस चालाक़ी में फंस न जाएं। मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर VS रोमन रेंस के बीच होने वाले मैच को आगे की सीट पर बैठकर देखने की तैयारी कर ली हो। और इस तैयारी में कहीं दोनों में से एक का ध्यान भटका तो शॉन की खैर नहीं। अगर शॉन के साथ कोई एक मैच के दौरान भिड़ जाता है, तो दर्शकों में ये जिज्ञासा बढ़ सकती है, कि अब क्या शॉन आगे चलकर क्या इसका बदला लेंगे। इस सवाल के जवाब को वक्त पर छोड़ देना चाहिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications