Ad
सोमवार रात रॉ में शॉन माइकल्स रोमन रेंस को अंडरटेकर के खिलाफ होने वाले मैच में सतर्क करने आए थे, पर दिग्गज रेंस ने सारी बातों को नज़रअंदाज किया। शॉन समझाने आए थे, लेकिन यहां रेंस ने पलटवार करते हुए कहा कि आपको अंडरटेकर की वजह से रिटायर होना पड़ा, लेकिन मेरी वजह से अंडरटेकर को रिटायरमेंट लेना पड़ेगा। WWE में हमने बहुत बार देखा है कि कई दिग्गजों ने रिटायरमेंट के बाद भी वापसी की है, जिसका दर्शकों ने कई बार स्वागत भी किया है। अब देखना ये है कि क्या शॉन कहीं रैसलमेनिया 34 तक तो अपने कैरियर को बढ़ाने नहीं आए हैं। अब ये बात तो रैसलमेनीया 33 के बाद ही पता चलेगी।
Edited by Staff Editor