इस फोटो में दृश्य है, उसी उम्मीद लगाकर काफी लोग बैठे होंगे। उन्हें उम्मीद है कि रोमन रेंस अंडरटेकर को बर्बाद करके ही मानेंगे। रेंस ने काफ़ी बार अनाधिकारिक तरीकों का इस्तेमाल करके टेकर को पीटा है, जिसकी हर बार दर्शकों ने निंदा की है। इन तरीकों से अंडरटेकर को इतनी बुरी मार मिलती कि वो बड़ी मुश्किल से ही खड़े हो पाते। इसका दर्शकों ने भले ही निंद की हो, लेकिन इसका लुत्फ भी उठाया है। रेंस को लग रहा है कि शॉन उन्हें बातों में उलझाकर अंडरटेकर की मदद करना चाहते हैं। रेंस अगर चाहें, तो अंडरटेकर से फाइट के पहले शॉन से स्टेज़ के बाहर ही निपट सकते हैं। इससे रेंस को सिर्फ अंडरटेकर की तरफ पूरा ध्यान केन्द्रित करने का मौका मिलेगा। सोचिए, वह मंजर कैसा होगा, जब रेंस दो बड़े दिग्गजों की पिटाई एक ही रिंग में कर दे। शायद, ही कोई टीवी के सामने से हटना चाहेगा।