5 तरीके जिनसे स्टेफ़नी मैकमैहन, ट्रिपल एच और रॉलिन्स के फिउड पर असर डाल सकती है

steph-2-1473191581-800

ट्रिपल एच, सैथ रॉलिन्स और नए यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स के बीच पिछले हफ्ते जो हुआ उसे स्टेफ़नी मैकमैहन एक नया रूप दे सकती हैं। शायद वें उनके पति ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स के बीच चल रहे तनाव में कहीं फंस गई हैं। यहाँ और मैकमैहन का क्या किरदार होगा, इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता। WWE ने ये कमाल की चाल चली जब पिछले हफ्ते मंडे नाईट रॉ पर अचानक से ट्रिपल एच सामने आये और केविन ओवन्स के ख़िताब जीतने में मदद की। यहाँ और शायद वें उन दर्शकों की आवाज सुन लें जो एक समय के गुरु-चेले के बीच फिउद देखना चाहते हैं। उनके चेहरे पर का चौंकानेवाला भाव ही काफी था, ये बताने के लिए की उन्हें वो चीज़ मिल चुकी हैं, जिसके कारण वें साक के बाकी तीन महीने तक दर्शकों को उलझाएं रख सके। यहाँ पर मैकमैहन का क्या किरदार होगा? क्या वें यहाँ पर एक पत्नी और शो की मालकिन का किरदार साथ में निभा पाएंगी? क्या उनके नज़रिये से कोई फर्क पड़ेगा? अब जब लड़ाई शुरू हो चुकी है तो इसका विजेता कौन होगा? कईयों का मानना है कि इसे केवल इन्वेजन या तानाशाही के रूप में देखना चाहिए। इस सोमवार को ट्रिपल एच शो पर नहीं थे, इसलिए कई सवाल अधूरे रह गए हैं। आप कुछ कर के यूँ ही नहीं निकल सकते, यहाँ पर ऐसा नाही होता। ट्रिपल एच और रॉलिन्स अब हैडलाइन बने जा रहे हैं और इसमें की चीज़ें अधूरी हैं जिनपर काम करने की ज़रूरत है। अगर ये सब नहीं होता तो इसका कोई मतलब नहीं बनता। मैकमैहन इस फिउद को किस तरह ज़िंदा रख सकती है? ये रहे इस फिउड को लेकर मैकमैहन की 5 भूमिकाएं: वें कुछ नहीं करती – वें ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स को उनका काम खुद पर छोड़ सकती हैं। ऐसा होने के भरपूर मौके हैं। हमने मंडे नाईट रॉ में देखा मिक फॉली ने नाईट ऑफ़ चैंपियंस के लिए मैच की घोषणा कर दी और इसपर स्टेफ़नी ने कोई कदम नहीं उठाया। अगर स्टेफ़नी जिस स्थान पर है, उसी पर रहे और कोई कदम न उठाये तो इसमें मुझे बिल्कुल हैरानी नहीं होगी। ऐसा करने से वें मैच के विजेता का साथ दे सकती है जिसके कारण आगे के मैचेस निर्धारित किये जायेंगे। stephtripleh-1473191532-800 ट्रिपल एच का साथ देंगी – ऐसा होने की सबसे ज्यादा चान्सेस है, लेकिन फैटल फोर वे में हुई भिड़ंत के बाद शायद ऐसा करना ठीक नहीं होग। अथॉरिटी एंगल के बाद ट्रिपल एच और स्टेफ़नी साथ में जुड़े हुए हैं। ऐसा न करने का ये सही समय हैं। रॉलिन्स का साथ देकर वें यहाँ पर रॉलिन्स को बेबीफेस बना देंगी और वापस अथॉरिटी को ज़िंदा कर दें। शायद दर्शक दोबारा अथॉरिटी को नहीं देखना चाहेंगें। tumblr_nu0lfg2nys1untd6yo1_500-1473282017-800 सैथ रॉलिन्स का साथ देंगी – अगर WWE आहे तक मैकमैहन के बीच का झगड़ा देखना चाहती है तो स्टेफ़नी मैकमैहन को रॉलिन्स का साथ देना चाहिए और ट्रिपल एच द्वारा किये किसी भी चाल पर उनका विरोध करना चाहिए। मैंने पहले भी कहा था, कहानी को नया बनाये रखने के लिए दोनी पति-पत्नी के बीच झगड़ा दिखाना ज़रूरी है। और रॉलिन्स के बीच में होने से एमए और दिलचस्प बन जाएगा। मुझे ऐसा लग रहा है, कहीं न कहीं दोनों में कुछ बात है जिसके कारण वें साथ आ सकते हैं। ट्रिपल एच में ताकत है और स्टेफ़नी में पॉवर है, इसलिए दोनों के बीच मतभेद होने पर उनका आमना-सामना देखने लायक होगा। सैथ रॉलिन्स का साथ देकर वें ट्रिपल एच को नाराज़ कर सकती हैं। cdn.sescoops.comwp-contentuploads201608vince-mcmahon-600x400-bcaa14b9789a77f282019942bb11d3ebf6ed5754-1-1473191158-800 विंस मैकमैहन से मदद लेना – हमे मालूम है कि ऐसा होगा, लेकिन कब होगा ये नहीं मालूम। बोर्ड के चेयरमैन रॉ पर दिखेंगे। जहां पर एक मैकमैहन खतरनाक है, वहीँ सोचिये दो मैकमैहन मिलकर क्या कर देंगे। क्या ये सर्वाइवर सीरीज की ओर जा सकता है, जहाँ और जीतनेवाली टीम शो को आगे से कंट्रोल करेगी? विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच का मुकाबला कैसा रहेगा? क्या पिता अपने बेटिबक साथ देंगे? या फिर, क्या वें उनके खिलाफ जाएंगे? jericho-stephanie-1473191092-800 पीठ पीछे किसी का साथ देना – ऐसा भी शायद हो सकता हैं, क्योंकि इसकी कोई कल्पना नहीं करेगा। अगर स्टेफ़नी किसी एक का साथ नहीं दे पाती, तो क्या वें किसी तीसरे व्यक्ति का साथ दे सकती हैं? जैसे क्रिस जेरिको। जेरिको की ओवन्स से दोस्ती और मैनेजमेंट में पकड़, इस एंगल को अच्छा ट्विस्ट देंगी। ऐसा करने से जेरिको कंपनी के ख़िताब के थोड़े नज़दीक आ जाएंगे। वें अभी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन ख़िताब से दूर हैं। ऐसा करने से नए बेबीफेस बने रॉलिन्स का सामना ओवन्स और उनके खास दोस्त जेरिको से होगा। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications