5 तरीके जिससे SummerSlam रैसलमेनिया को टक्कर दे सकता है

h3lcrt6-1495650419-800

समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा पे पर व्यू है और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। रैसलमेनिया को छोड़कर सर्वाइवर सीरीज और रॉयल रम्बल, समरस्लैम का मुकाबला करने में असफल रहे हैं। लेकिन जब तक सामने मेनिया है समरस्लैम दूसरे स्थान पर ही होगा, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की समरस्लैम रैसलमेनिया के आगे नहीं निकल सकता। पैसों और कमाई के मामले में दोनों शो बराबरी के न हों, लेकिन प्रदर्शन के आधार पर तुलना की जाए तो वो एक दूसरे का सामना कर सकते हैं। ये रही 5 वजह जिससे समरस्लैम, रैसलमेनिया की बराबरी कर सकता है:

Ad

#1 स्टेडियम

ये बात एकदम सीधी है, WWE को समरस्लैम स्टेडियम में आयोजित करना चाहिए। क्यों? क्योंकि इसका असर सीधे दिखाई देता है और पूरे शो का माहौल बदल जाता है। अगर आपको इसका उदहारण देखना है तो 1992 के समरस्लैम को देख सकते हैं, जिसका आयोजन वेम्बले स्टेडियम में हुआ था। उस समय भी वो बाद विशाल हुआ था और आज भी होगा। इस साल का रॉयल रम्बल भी अल्मोडोम में हुआ था जहां 50,000 दर्शक मौजूद थे। वहां का माहौल 10 गुना ज्यादा मजेदार हो गया था। भले ही वो सबसे अच्छा पे पर व्यू न हो, लेकिन स्टेडियम ने उसे वैसा माहौल बनाकर दे दिया। #2 हफ्ते भर लम्बा चले xn6i9f2-1495650464-800 रैसलमेनिया एक दिन का शो नहीं है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को होती है और कार्यक्रम मंगलवार तक चलता है। समरस्लैम ने इसके पहले भी इसे आजमाया है और 100% कामयाब रहे हैं। असक्सेस के इस छोटे स्वरूप से दर्शक और सुपरस्टार्स के बीच ज्यादा मिलाव देखा जाएगा और इससे और भी कई संभावित मैच की तैयारी की जा सकती है। इसमें टेकओवर, रॉ, स्मैकडाउन और समरस्लैम के लिए एक खास जगह फि गयी है। #3 कोई एन्टी क्लाइमेक्स नहीं pdq6ymw-1495650494-800 रैसलमेनिया, WWE के कैलेंडर का आखरी शो होता है जैसे वो शो का फिनाले हो। उसके अलावा बाकी सीजन 364 दिनों तक चलता है जो काफी लंबा है और दर्शक इसमें रुचि बनाए नहीं रख पाते। तो क्यों न अगस्त में एक और सीजन फिनाले आयोजित किया जाए? इससे हमें एन्टी क्लाइमेक्स की जगह एक पक्का नतीजा देखने मिलेगा जो हम पिछले तीन साल से देखते आएं हैं। रैंडी ऑर्टन पर ब्रॉक लैसनर का हमला, लैसनर को हराने के लिए ब्रॉक का गलत तरीकों का इस्तेमाल और लैसनर द्वारा सीना को स्क्वाश करना। ये सब हम समरस्लैम पर होते हुए देख चुके हैं। #4 बड़ी एंट्रेंस 2luafre-1495650608-800 रैसलमेनिया की एक खास बात है, वहां पर शानदार एंट्रेंस होती है। चाहे एंट्री कोई मिडकार्ड स्टार कर रहा हो या फिर कोई बड़ा मेन इवेंट स्टार। इस तरह की एंट्री को दर्शक पसंद करते हैं और इससे माहौल बाद बन जाता है। ऐसा ही कुछ समरस्लैम पर भी होना चाहिए जिससे दर्शक समरस्लैम को रैसलमेनिया से जोड़ सकें। ये कुछ ज्यादा हो जाएगा, लेकिन WWE के काम को देखते हुए इसे नकारा नहीं जा सकता क्योंकि WWE सभी काम भव्य करती है। #5 लेजेंडरी अपियेरेंस 2nxjemr-1495650669-800 WWE में हर कोई पार्ट टाइमर से नफरत करता है, लेकिन फिर लाइव शो पर उनकी शानदार एंट्री देखकर सभी सबकुछ भूल जाते हैं। हम उन्हें लेकर कितनी ही शिकायतें क्यों न कर लें, ये बात हमे माननी पड़ेगी की उनकी एंट्री से पूरा शो और एरीना बदल जाता है। इन लेजेंड्स को पूरे समय काम करते हुए युवाओं की जगह लेने की ज़रूरत नहीं है। समरस्लैम को स्टार पावर की सख्त जरूरत है। मैं जानता हूँ कि समरस्लैम को हमेशा रैसलमेनिया के बाद गिना जाएगा, लेकिन इस तरह के कामों के बाद दोनों इवेंट्स के बीच की दूरियां कम हो जाएंगी। ज़रा सोचिए वापसी कर रहे गोल्डबर्ग आकर रोमन रेन्स को चुनौती देंगे तो हमे समरस्लैम पर स्पीयर बनाम स्पीयर मैच देखने मिलेगा। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications