रैसलमेनिया एक दिन का शो नहीं है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को होती है और कार्यक्रम मंगलवार तक चलता है। समरस्लैम ने इसके पहले भी इसे आजमाया है और 100% कामयाब रहे हैं। असक्सेस के इस छोटे स्वरूप से दर्शक और सुपरस्टार्स के बीच ज्यादा मिलाव देखा जाएगा और इससे और भी कई संभावित मैच की तैयारी की जा सकती है। इसमें टेकओवर, रॉ, स्मैकडाउन और समरस्लैम के लिए एक खास जगह फि गयी है।
Edited by Staff Editor