रैसलमेनिया, WWE के कैलेंडर का आखरी शो होता है जैसे वो शो का फिनाले हो। उसके अलावा बाकी सीजन 364 दिनों तक चलता है जो काफी लंबा है और दर्शक इसमें रुचि बनाए नहीं रख पाते। तो क्यों न अगस्त में एक और सीजन फिनाले आयोजित किया जाए? इससे हमें एन्टी क्लाइमेक्स की जगह एक पक्का नतीजा देखने मिलेगा जो हम पिछले तीन साल से देखते आएं हैं। रैंडी ऑर्टन पर ब्रॉक लैसनर का हमला, लैसनर को हराने के लिए ब्रॉक का गलत तरीकों का इस्तेमाल और लैसनर द्वारा सीना को स्क्वाश करना। ये सब हम समरस्लैम पर होते हुए देख चुके हैं।
Edited by Staff Editor