WWE में हर कोई पार्ट टाइमर से नफरत करता है, लेकिन फिर लाइव शो पर उनकी शानदार एंट्री देखकर सभी सबकुछ भूल जाते हैं। हम उन्हें लेकर कितनी ही शिकायतें क्यों न कर लें, ये बात हमे माननी पड़ेगी की उनकी एंट्री से पूरा शो और एरीना बदल जाता है। इन लेजेंड्स को पूरे समय काम करते हुए युवाओं की जगह लेने की ज़रूरत नहीं है। समरस्लैम को स्टार पावर की सख्त जरूरत है। मैं जानता हूँ कि समरस्लैम को हमेशा रैसलमेनिया के बाद गिना जाएगा, लेकिन इस तरह के कामों के बाद दोनों इवेंट्स के बीच की दूरियां कम हो जाएंगी। ज़रा सोचिए वापसी कर रहे गोल्डबर्ग आकर रोमन रेन्स को चुनौती देंगे तो हमे समरस्लैम पर स्पीयर बनाम स्पीयर मैच देखने मिलेगा। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor