#2 असुका के लिए कोई तैयार नहीं है
असुका का दबदबा सर्वाइवर सीरीज पर भी देखने मिला। टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन की महिलाओं के बीच हुए ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में वो सोल सर्वाइवर साबित हुई। इस तरह की बुकिंग कर के WWE ने सही कदम उठाया। NXT से भी असुका बिना कोई मैच हारें मुख्य रोस्टर में आई थी। जिस तरह से वो NXT में अपराजित थी वैसा ही वो मुख्य रोस्टर में काम कर रही हैं। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कंपनी रैसलमेनिया 34 के लिए कंपनी असुका की कैसे बुकिंग करती है।
Edited by Staff Editor