#3 रोमन रेन्स "द गाय"
रैसलमेनिया को लेकर अफवाहें हैं कि वहां पर रोमन रेन्स को बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है। वहां रोमन रेन्स मुख्य इवेंट का हिस्सा होंगे जहां संभावना है कि उनकी भिड़ंत ब्रॉक लैसनर से होगी। रैसलमेनिया पर बीस्ट का सामना करने के लिए रोमन रेन्स को मजबूत दिखना होगा। मेनिया के मेन इवेंट में दोनों की भिड़ंत विंस मैकमैहन का प्लान है हालांकि आखिरी समय इसमें थोड़ा बदलाव भी किया जा सकता है। लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है। सर्वाइवर सीरीज की ओपनिंग द शील्ड बनाम द न्यू डे से हुई और उस मैच में रोमन रेन्स काफी मजबूत दिखाई दीए।
Edited by Staff Editor