#4 ब्रॉक लैसनर का F5 सबसे खतरनाक मूव
जहां WWE रैसलमेनिया के लिए रोमन रेन्स को मजबूत दिखाने की तैयारी कर रही हैं तो वहीं कंपनी ब्रॉक लैसनर को भी पीछे नहीं रखना चाहती। WWE की तैयारी है कि वो मेनिया तक लैसनर को रैसलिंग का सबसे बड़ा बीस्ट साबित कर सके। ब्रॉक लैसनर की मूव F5 बेहद खतरनाक मूव है। इसने अब तक रैसलिंग के कई दिग्गजों को ढेर किया है। हाल ही के समय मे F5 को बेहद खतरनाक मूव दिखाने की भरपूर कोशिश की जा रही है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने मॉन्स्टर, ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक F5 से ढेर कर डाला तो वहीं सर्वाइवर सीरीज पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे एजे स्टाइल्स को रोकने के लिए बीस्ट का एक F5 ही काफी था। WWE ये दिखाने की कोशिश कर रही है कि कोई भी F5 पर किक आउट नहीं कर सकता और रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेन्स इसे किकआउट करने वाले पहले स्टार बनेंगे।