#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बड़ी योजना
क्या किसी ने सोचा था कि 'मॉन्स्टर अमंग मेन' के नाम से मशहूर ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE द्वारा इतना बड़ा पुश मिलेगा? सर्वाइवर सीरीज के अंत मे उन्होंने जिस तरह से ट्रिपल एच को पावरस्लैम दिया उससे ये बात साफ है कि कंपनी ने मॉन्स्टर के लिए बड़ी तैयारी कर ली है। रैसलमेनिया ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बहुत बड़ा मंच होगा और वहां उनकी मजबूत बुकिंग होनी पक्की है। चाहे उन्हें ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेन्स के खिलाफ मैच में जोड़ा जाए या फिर द बिग शो जैसे बड़े रैसलर के रिटायरमेंट मैच में डाला जाए, स्ट्रोमैन के लिए सब कुछ तय किया जा रहा है। रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बड़ी योजना होनी स्वाभाविक है, आखुिर कब तक वो आंद्रे द जाइंट बैटल मेमोरियल का हिस्सा बनते रहेंगे। लेखक: एरोन वर्बल, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी