भले ही समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए हो और इस समय वो UFC फाइट की तैयारी में लगे होंगे लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो कभी भी WWE में वापस नहीं आएंगे। संभावना ये है कि बीस्ट अपने खिताब की तलाश में WWE में वापस ज़रूर आएंगे।
बीस्ट कब वापसी करेंगे इसका कोई अंदाजा नहीं लेकिन वो टॉप गॉय के रूप में ही वापस लौटेंगे। यहां पर हम ऐसे ही 5 तरीकों का जिक्र करेंगे जिससे ब्रॉक लैसनर एक बार फिर WWE में लौट सकते हैं।
#5 रॉयल रम्बल विजेता
रॉयल रम्बल में हमेशा से कई हैरान करने वाली चीजें देखने मिलती है। इस साल के रम्बल में रे मिस्टेरियो के आने की शायद ही किसी ने उम्मीद की हो। लेकिन वो लौटे और उन्हें एक बार फिर WWE के रिंग में देखकर दर्शक खुशी से झूम उठे। ब्रॉक लैसनर की भी अगर ऐसी ही वापसी होगी तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एरीना में दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होगी।
जिस तरह से ब्रॉक लैसनर की बुकिंग की जाती रही है उसे देखते हुए अगर रॉयल रम्बल में उनकी जीत होती है तो उससे हमे हैरानी नहीं होगी। इससे वो सीधे रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट के लिए क्वालीफाई हो जाएंगे। हो सकता है वहां वो रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दें।
#4 नए पॉल हेमन गॉय पर हमला
भले ही ब्रॉक लैसनर कुछ समय के लिए कंपनी से दूर चले गए हों, लेकिन उनके एडवोकेट पॉल हेमन भी भी कंपनी का हिस्सा हैं। खबरें है कि पॉल हेमन के नए क्लाइंट केविन ओवंस हो सकते हैं। इस पर बीस्ट काफी ग़ुस्सा हो सकते हैं और बदला लेने ज़रूर आएंगे।
ओवंस या जो कोई भी पॉल हेमन का क्लाइंट हो उसका वापसी कर रहे ब्रॉक लैसनर से भिड़ंत हो सकती है। ये स्टोरीलाइन बेहद दिलचस्प दिखाई दे रही है क्योंकि पार्ट टाइम चैंपियन वापसी के बाद केवल एक रैसलर से लड़ते हैं। अगर ओवंस हेमन के अगले क्लाइंट नहीं बनते तो उनकी जगह लार्स सुलिवान को हेमन बनते देखना मजेदार होगा जिससे बीस्ट बनाम बीस्ट मैच संभव हो सके।
#3 ब्रॉक लैसनर की वजह से रोमन रेंस अपना खिताब हारेंगे
इस समय रोमन रेंस को लेकर अफवाहें ये है कि उन्हें लम्बे समय के लिए यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में बुक किया गया है। हो सकता है मुख्य रोस्टर में से कोई भी रोमन रेंस को हरा नहीं पाए। फिर ब्रॉक लैसनर लौटकर आएंगे और उनके कारण रोमन रेंस खिताब हार जाएंगे। हो सकता है यहां लैसनर खिताब जीतने न बढ़ रहे हों बल्कि केवल रोमन रेंस से बदला लेने लौटे हों। इसके बाद हमें ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने मिल सकता है। ऐसा मुकाबला सभी देखना पसंद करेंगे।
#2 स्मैकडाउन लाइव के नए स्टार
ये बात हम सब जानते है कि अगले साल स्मैकडाउन लाइव नए नेटवर्क पर जाने वाला है और शुरू में WWE को इसके लिए एक बड़े ब्रैंड स्टार की ज़रूरत पड़ेगी। इसलिए संभावना है कि ब्रॉक लैसनर इसके नए चेहरे बन सकते हैं। इससे लैसनर को नए विरोधी मिलेंगे। स्मैकडाउन लाइव में रॉ जैसे सुपरस्टार्स नहीं है और वहां ब्रॉक लैसनर के जाने से शो को एक बड़ा सुपरस्टार मिलेगा। भले ही वो वहां फुल टाइम काम न करें लेकिन उनकी वहां मौजूदगी ही दर्शकों को शो की ओर खींचने के लिए काफी है। डेनियल ब्रायन, शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स जैसे स्टार्स के खिलाफ ब्रॉक लैसनर को देखना बेहद दिलचस्प होगा।
#1 बॉबी लैश्ले की ब्रॉक लैसनर को चुनौती
एक बात हम जब मानते है कि WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी वैसी नहीं रही जैसी हमने उम्मीद की थी। इससे दर्शकों को बेहद निराशा हुई है। सभी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बॉबी लैश्ले का ड्रीम मैच देखना चाहते थे। हो सकता है इस मैच के जरिए बॉबी लैश्ले को वापस तैयार किया जा रहा हो। रैसलमेनिया करीब आने पर हो सकता है कि बॉबी लैश्ले बाहर आकर ब्रॉक लैसनर को चुनौती देते हुए बुलाएं। रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर दोनों दिग्गज स्टार्स की भिड़ंत देखने लायक होगी। बॉबी को इस मैच की सख्त जरूरत है। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी