#4 नए पॉल हेमन गॉय पर हमला
भले ही ब्रॉक लैसनर कुछ समय के लिए कंपनी से दूर चले गए हों, लेकिन उनके एडवोकेट पॉल हेमन भी भी कंपनी का हिस्सा हैं। खबरें है कि पॉल हेमन के नए क्लाइंट केविन ओवंस हो सकते हैं। इस पर बीस्ट काफी ग़ुस्सा हो सकते हैं और बदला लेने ज़रूर आएंगे।
ओवंस या जो कोई भी पॉल हेमन का क्लाइंट हो उसका वापसी कर रहे ब्रॉक लैसनर से भिड़ंत हो सकती है। ये स्टोरीलाइन बेहद दिलचस्प दिखाई दे रही है क्योंकि पार्ट टाइम चैंपियन वापसी के बाद केवल एक रैसलर से लड़ते हैं। अगर ओवंस हेमन के अगले क्लाइंट नहीं बनते तो उनकी जगह लार्स सुलिवान को हेमन बनते देखना मजेदार होगा जिससे बीस्ट बनाम बीस्ट मैच संभव हो सके।
Edited by Staff Editor