#4 सैथ के साथ दोस्ती
Ad
जी हाँ, इस बात पर यकीन करना मुश्किल है की रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स इतना जल्दी दोस्ती भी कर सकते हैं, लेकिन जब बात WWE की आती है तो यहाँ कुछ भी हो सकता है। वैसे भी आजकल सैथ एक पॉज़िटिव रूप में दिख रहे हैं। और पिछली रॉ में सैथ ने रोमन को रुसेव और केविन ओवन्स से बचाया था। अगर रोमन और सैथ साथ मिलकर पूरी WWE पर अपना कंट्रोल करें तो आने वाले दिनों में रेन्स एक नई शक्सियत के रूप में दिख सकते हैं, एक ऐसा स्टार जो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अच्छा लगेगा।
Edited by Staff Editor