#1 विलन रोमन
Ad
WWE फैंस काफी ज़्यादा समय से इस बात की मांग कर रहे हैं की रोमन रेन्स के किरदार में बदलाव किया जाएं, फैंस उन्हे बेबीफेस देख देखकर थक गए हैं, उन्हे कुछ नया चाहिए। वैसे भी रोमन हीरो के रूप में सब कुछ हासिल कर चुके हैं, पर लोगों ने उन्हे बू करना बंद नहीं किया, अगर वो विलन(हील) बन जाएं तो शायद फैंस को इस समोअन स्टार का एक अलग ही रूप देखने को मिले। रॉ में अब सैथ रॉलिन्स धीरे-धीरे फेस बनते जा रहे हैं, और हमारे हिसाब से रोमन के लिए विलन बनने का ये बेहतरीन समय है, वो सैथ की तरह ही सबको चौंकाते हुए एक नए रोल में दिखें तो यहाँ एक नयापन दिख सकता है। रॉ में अभी केविन ओवन्स ही सबसे बड़े हील हैं, लेकिन उन्हे देखकर डर नहीं लगता है, शायद रेन्स हील के रूप में और भी ख़तरनाक दिखें।
Edited by Staff Editor