#3 हॉल ऑफ फेम
हॉल ऑफ फेम जहां WWE दिग्गजों की तारीफ और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है। यानी, इस जगह से अच्छा मंच केन के रिटायरमेंट के लिए नहीं हो सकता। ग्लेन जैकब उर्फ केन इस मंच से रिटायर होने के सपने तो जरुर देखते होंगे। रैसलमेनिया में केन हिस्सा ले या ना लें ये बाद की बात है, लेकिन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के वो हकदार हैं। करियर के बेहतरीन दो दशक बिताने के बाद हॉल ऑफ फेम में भाग लेने की योजना कंपनी की तरफ से जरुर बनानी चाहिए। एक ऐसा मंच जिसका निर्माण ही दिग्गजों का सम्मान करना हो, वहां से अगर केन रिटायर होते हैं तो ये उनके फैंस के लिए सर्वाधिक खुशी की बात होगी। केन भले ही अपने रिटायरमेंट के लिए फिलहाल अभी कुछ न सोच रहे हो, लेकिन उनके फैंस इस मंच से उनके रिटायरमेंट को लेकर जरुर सोच रहे होंगे।
Edited by Staff Editor