#4 भाई VS भाई
केन और अंडरटेकर के बीच पिछले दो दशकों में कई भिड़ंत हुई है। रैसलमेनिया 14 और 20 में हुई भिड़ंत रोमांच मुकाबलों में से एक रही हैं। भले ही दोनों मुकाबलों में डैडमेन ने बाजी मारी हो, लेकिन दर्शकों ने दोनों ही बार दिलचस्प मुकाबले का आनंद लिया है। दोनों ही लंबे कद के खिलाड़ी जब भिड़ते हैं, तो नजारा ही अलग होता है। दोनों के बीच एक संभावित मैच की तैयारी केन के रिटायरमेंट के लिए की जा सकती है। मैच का नतीजा कुछ भी निकले, लेकिन एक आखिरी मौका केन को मिलना चाहिए, जहां वो अपनी पिछली दोनों हार का बदला ले सकें। इस तरह के मैच का आयोजन अगर होता हैं, तो ये दर्शकों में नया रोमांच भर देगा। दो दिग्गजों के बीच का मुकाबला केन के रिटायरमेंट के लिए एक बेहतरीन मंच तैयार करेगा, और केन जीत के साथ रिटायरमेंट लेना चाहेंगे।