सिस्टर एबीगेल और ब्रे वायट की स्टोरी को दमदार बनाने के 5 तरीके

bray-wyatt-celebra-halloween-con-una-promo.-1497333342-800

ब्रे वायट और फिन बैलर के बीच काफी समय से फिउड चल रहा हैं। और हाल ही में ब्रे वायट ने सभी को हैरान करते हुए बताया कि सिस्टर एबीगेल अभी भी जिंदा है। ब्रे वायट ने बाद में बताया कि सिस्टर एबीगेल उन्हीं में हैं। WWE इस स्टोरीलाइन को किस दिशा में लेकर जा रही है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन कहानी रोमांचक होते दिख रही है। उनके बीच काफी समय से लड़ाई चल रही है और इसमें सिस्टर एबीगेल का जुड़ना इसे नया रूप देगा। 5 विकल्प जिसकी मदद से WWE ब्रे वायट के लिए सिस्टर एबीगेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ad

विमेंस डिवीजन में स्वागत

ब्रे वायट के अंदर ही सिस्टर एबीगेल हैं, तो क्या एक समय पर ब्रे वायट खुद महिलाओं का ड्रेस पहनकर विमेंस रैसलिंग का हिस्सा बन सकते हैं? कॉर्पोरेट WWE को ध्यान में रखते हुए कर्ट एंगल को एक सख्त कदम उठाते हुए ब्रे वायट को विमेंस डिवीज़न में भेजना पड़ेगा। क्योंकि अब कंपनी में इंटरजेंडर मैचेस नहीं होते। इस स्टोरीलाइन की मदद से WWE LGBTQA कम्युनिटी के साथ अपने रिश्ते मजबूत कर सकती है।

महिला ब्रे वायट

08-58-11-64da5-1507944705-500

इस समय ऐसा दिखाया जा रहा है कि ब्रे वायट के अंदर सिस्टर एबीगेल की आत्मा है। इसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए ईटर ऑफ द वर्ल्ड ब्रे वायट के शरीर को एक महिला के रूप में ढाला जा सकता है। इसमें दिखाने के लिए कहा जा सकता है कि ब्रे की आत्मा NXT स्टार रूबी रायट के अंदर चली गयी है। इसे साबित करने के लिए रूबी, ब्रे वायट के अंदाज में बात करने लगेगी। किरदारों के ऐसा बदलाव मजेदार होगा।

होलोग्राफिक बैटल

08-58-28-29527-1507943270

हमने स्नूप डॉग के होलोग्राफिक रैप देखे हैं। इस तकनीक की मदद से WWE कई ड्रीम मैचेस करवा सकती है। जैसे द रॉक बनाम आंद्रे द जाइंट। रैसलिंग मैच के बीच लाइट बंद होने का मतलब है ब्रे वायट की एंट्री होगी। लेकिन जब बैलर और वायट रिंग में लड़ रहे होंगे तो उनके बीच लाइट बंद हो जाएगी और फिर लाइट वापस आने पर रिंग के बीच मे फिन बैलर खड़े दिखाई देंगे। इस पर बैलर उन्हें किक करने जाएंगे लेकिन वो ब्रे वायट के शरीर के आरपार हो जाएंगे। इसके बाद असली ब्रे वायट आकर फिन बैलर को को सिस्टर एबीगेल देते हुए हरा देंगे।

हैल इन ए सैल मैच

08-58-49-740f2-1507944296-500

फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच फिउड अपनी सभी हदें पार कर चुका है और इस समय ऐसा लग रहा है कि उनके बीच कोई बड़ा मैच ज़रूर होगा। इसलिए WWE उनके लिए नए ढंग से हैल इन ए सैल मैच की शुरुआत करवा सकती है। दोनों के बीच की दुश्मनी हैल इन ए सैल मैच से खत्म की जा सकती है। इसलिए उनके बीच इंफेरनो ढंग से हैल इन ए सैल मैच होना चाहिए। हालांकि सैल के अंदर इंफेरनो मैच में लड़ने के लिए उनके पास ज्यादा जगह नहीं होगी और वहां गर्मी भी बहुत ज्यादा होगी। लेकिन ये दोनों रैसलर्स उस मैच में भी कमाल का काम कर सकते हैं।

बो डलास पागलपन रोकेंगे

08-59-07-382b0-1507942247-500

बो डलास और ब्रे वायट सगे भाई है लेकिन WWE इस बात का जिक्र अपने टीवी प्रोग्रामिंग में कभी नहीं करती। दर्शक दोनों भाईयों को एक साथ देखना चाहते हैं लेकिन ये कभी हो नहीं पाया। फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच हो रहे मैच में बो डलास आकर अपने भाई की मदद करेंगे। इस हार से फिन बैलर कमज़ोर नहीं दिखेंगे और दोनों ब्रदर्स मिलकर टैग टीम बना लेंगे। लेखक: एरोन वर्बल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications