होलोग्राफिक बैटल
Ad
हमने स्नूप डॉग के होलोग्राफिक रैप देखे हैं। इस तकनीक की मदद से WWE कई ड्रीम मैचेस करवा सकती है। जैसे द रॉक बनाम आंद्रे द जाइंट। रैसलिंग मैच के बीच लाइट बंद होने का मतलब है ब्रे वायट की एंट्री होगी। लेकिन जब बैलर और वायट रिंग में लड़ रहे होंगे तो उनके बीच लाइट बंद हो जाएगी और फिर लाइट वापस आने पर रिंग के बीच मे फिन बैलर खड़े दिखाई देंगे। इस पर बैलर उन्हें किक करने जाएंगे लेकिन वो ब्रे वायट के शरीर के आरपार हो जाएंगे। इसके बाद असली ब्रे वायट आकर फिन बैलर को को सिस्टर एबीगेल देते हुए हरा देंगे।
Edited by Staff Editor