फास्टलेन में रोमन रेंस के हाथों ब्रॉन स्ट्रामैन की हार कई दर्शकों के लिए निराशाजनक रही। 2017 में इसे सबसे बड़े सितारे की हार में गिना जाएगा। स्ट्रामैन को रोमन रेंस के हाथों शिकस्त मिली। इन दो बड़े सितारों के बीच रिंग में हुई फाइट का सभी दर्शकों ने लुत्फ उठाया। हार के बाद ब्रॉन स्ट्रामैन जैसे बड़े सितारे की चमक में कमी जरूर आएगी, जिसे WWE फिर से बुलंदियों पर पहुंचा सकती है। दो साल के समय में स्ट्रोमैन के लाखों चाहने वाले बन गए हैं। 6 फीट 8 इंच के इस खिलाड़ी ने बड़े-बड़े दिग्गजों के नाक में दम कर रखा है। जिस तरह से ब्रॉन स्ट्रामैन में WWE में अपने सफर को आगे बढ़ा रहे हैं, उससे एक बात तो साफ है कि ये सितारा लंबे समय के लिए WWE रिंग में उतरा है। अब देखना है कि कैसे कंपनी एक बार फिर से ब्रॉन स्ट्रामैन की नैय्या को बुलंदियों पर पहुंचाती है। आइये जानते हैं, वो पांच तरीके जिस कारण फिर से WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुलंदियों पर पहुंचा सकती है।
स्ट्रोमैन के हाथों हर हफ्ते एक की धुलाई पक्की करनी होगी
वायट परिवार के पूर्व सदस्य ब्रॉन के लिए WWE की क्रिएटिव टीम ने उनके डैब्यू से अब तक काफी मेहनत की है। विशेषज्ञों की मानें तो हाल में मिली हार के बाद शायद ही कोई बड़ा रैसलर उन्हें गंभीरता से लेगा। जो कि उनके लिए अच्छी निशानी नहीं है। कंपनी को चाहिए कि वो स्ट्रोमैन की छवि को बनाने में गंभीरता से काम करें। ऐसी कोई कहानी न गढ़ी जाए, जिसकी वजह से इस प्रतिभावान खिलाड़ी के खेल पर कोई प्रभाव पड़े। अब वक्त आ गया है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने प्रतिद्वंदियों की जमकर धुलाई करें। एक बड़े दानव के हाथों किसी भी रैसलर की धुलाई एक दिलचस्प नज़ारा होगा, जिसे दर्शक भी पसंद करेंगे। अगर रैसलमेनिया तक अपनी विध्वंसक छवि बरकरार रखने में कामयाब हो पाते हैं, तभी उनके प्रशंसक भी उनके पीछे-पीछे चलते रहेंगे। यानी हर हफ्ते एक की धुलाई स्ट्रोमैन को पक्की करनी होगी।
ज्यादा से ज्यादा स्क्वाश मैच हो
फास्टलेन में जिस तरह के मैच हुए, उसके बाद स्क्वाश मैचों की जरुरत बढ़ गई है। इस बार जब ब्रॉन रिंग में इस तरह के मैच के लिए उतरे तब उनके सामने रैसलिंग की दुनिया के बड़े नाम होने चाहिए, ना कि नए नाम। ब्रॉन जैसे बड़े सितारे के लिए कंपनी एक ही रात में दो स्क्वाश मैच करा सकती है। इससे इस दानव को समरस्लैम मेन इवेंट में भाग लेने की तैयारी हो जाएगी। साथ ही उनकी फुर्ती का नज़ारा भी लोगों को देखने को मिल सकता है। कुल मिलकर हम कह सकते हैं कि इस उभरते सितारे के कंधों पर आगे चलकर WWE के नाम को अपने कंधों पर आगे ले जाने जिम्मा आ सकता है।
एंड्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीतना चाहिए
पहले सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि स्ट्रोमैन को एंड्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल में शामिल किया जाए। अगर वो इस प्रतियोगिता में शामिल किए जाते हैं, तो निःसंदेह ब्रॉक मैच में केन्द्र बिन्दु होंगे। इससे ब्रॉक की लोकप्रियता में भी इजाफा होगा। 30 रैसलर वाली इस प्रतियोगिता का मतलब है कि 29 खिलाड़ियों को रिंग के ऊपर से ब्रॉक को बाहर फेंकना होगा। अगर ऐसा करने में वो कामयाब होते हैं, तो ये उनकी जिंदगी की बड़ी उपलब्धियों में से एक होगा। इसमें भी कोई शक नहीं है कि ब्रॉक जैसा बड़ा सितारा इस उपलब्धि को हर हाल में पाना चाहेंगे।
लोगों को चोटिल कर बाहर करें
WWE की दुनिया में सबकी नज़र में रहने का सबसे आसान तरीका है कि नामी रैसलरों को चोटिल कर रिंग के बाहर कर देना। स्ट्रोमैन जैसे बड़े दानव से इसकी उम्मीद की जा सकती है, और ये उनके लिए बाएं हाथ का काम भी लगता है। उनके प्रशंसकों की नज़र तो इसी बात पर होगी कि भविष्य में वो कितने रैसलरों को चोटिल कर बाहर का रास्ता दिखाते हैं। प्रशंसक ये उम्मीद इसलिए भी कर सकते हैं, क्योंकि 2011 में जब ब्रॉक ने हॉल ऑफ पेन से कैरियर की शुरुआत की थी, तब उन्होंने कई खिलाड़ियों को चोटिल लिस्ट में डाल दिया था। मौजूदा समय में समाओ जो का नाम रोस्टर में टॉप के रैसलरों में शामिल है, क्योंकि उन्होंने हाल में ही सैथ रॉलिंस जैसे नामी खिलाड़ी को चोटिल किया था। रॉ रोस्टर में ब्रॉन भी कई रैसलरों के लिए अस्पताल के बेड तक पहुंचा सकते हैं।
यूनिवर्सल टाइटल मैच में दखलअंदाजी करें
रैसलमेनिया 33 में जिस तरह का मैच हुआ, उस तरह के मैच की उम्मीद बहुत कम लोगों को ही थी। फिलहाल यूनिवर्सल चैम्पियनशिप से पहले गोल्डबर्ग और द बिस्ट ब्रॉक लैसनर के बीच बढ़े तनाव का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। दोनों ही दिग्गजों को रैसलमेनिया 33 में दर्शक आमने-सामने देख चुके हैं, लेकिन एक बार फिर से रिंग आमने-सामने आने पर दर्शकों को कुछ भी नया नहीं मिलेगा। अब इस तरह के मैच में तड़का लगाने काम ब्रॉन बहुत अच्छे से कर सकते हैं। थोड़ा सोचिए, क्या होगा जब तीन दानव रिंग के अंदर एक दूसरे से भिड़ेंगे, तो क्या होगा?