एंड्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीतना चाहिए
पहले सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि स्ट्रोमैन को एंड्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल में शामिल किया जाए। अगर वो इस प्रतियोगिता में शामिल किए जाते हैं, तो निःसंदेह ब्रॉक मैच में केन्द्र बिन्दु होंगे। इससे ब्रॉक की लोकप्रियता में भी इजाफा होगा। 30 रैसलर वाली इस प्रतियोगिता का मतलब है कि 29 खिलाड़ियों को रिंग के ऊपर से ब्रॉक को बाहर फेंकना होगा। अगर ऐसा करने में वो कामयाब होते हैं, तो ये उनकी जिंदगी की बड़ी उपलब्धियों में से एक होगा। इसमें भी कोई शक नहीं है कि ब्रॉक जैसा बड़ा सितारा इस उपलब्धि को हर हाल में पाना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor