लोगों को चोटिल कर बाहर करें
WWE की दुनिया में सबकी नज़र में रहने का सबसे आसान तरीका है कि नामी रैसलरों को चोटिल कर रिंग के बाहर कर देना। स्ट्रोमैन जैसे बड़े दानव से इसकी उम्मीद की जा सकती है, और ये उनके लिए बाएं हाथ का काम भी लगता है। उनके प्रशंसकों की नज़र तो इसी बात पर होगी कि भविष्य में वो कितने रैसलरों को चोटिल कर बाहर का रास्ता दिखाते हैं। प्रशंसक ये उम्मीद इसलिए भी कर सकते हैं, क्योंकि 2011 में जब ब्रॉक ने हॉल ऑफ पेन से कैरियर की शुरुआत की थी, तब उन्होंने कई खिलाड़ियों को चोटिल लिस्ट में डाल दिया था। मौजूदा समय में समाओ जो का नाम रोस्टर में टॉप के रैसलरों में शामिल है, क्योंकि उन्होंने हाल में ही सैथ रॉलिंस जैसे नामी खिलाड़ी को चोटिल किया था। रॉ रोस्टर में ब्रॉन भी कई रैसलरों के लिए अस्पताल के बेड तक पहुंचा सकते हैं।