4 ब्रॉन स्ट्रोमन सबको हराकर मैच जीत जाते हैं
वायट फैमिली के मेंबर के तौर पर उन्होंने जिस पिटाई की शुरुआत की थी वो आजतक कायम है। इस मैच और ब्रीफकेस को जीतने के लिए उन्हें महज अपने पंजों पर खड़ा होना है और वो शायद इस ब्रीफकेस को नीचे ला सकेंगे। वैसे ये कोई अंजान बात नहीं कि इस मैच में वो ऐसे रैसलर हैं जी सबपर अकेले ही भारी हैं। वो अकेले ही सबकुछ जीत सकते हैं, और उनकी कद काठी को देखते हुए उन्हें अबतक यूनिवर्सल टाइटल जीत लेना चाहिए था। MITB ब्रीफकेस जीतकर वो इसके एक कदम नज़दीक आ जाएंगे।
Edited by Staff Editor