3 बिग ई हील बन जाते हैं, और न्यू डे टूट जाता है
न्यू डे ने जो कुछ टैग टीम डिवीज़न में पाया है वो क़ाबिले तारीफ है और जितना आनंद इनको देखकर फैंस को आता है, उसको बयां कर पाना संभव नहीं है। ये खबरें काफी समय से आ रही हैं कि बिग ई अपने साथियों के साथ विश्वासघात करने वाले हैं और MITB उसके लिए सही मंच रहेगा। क्या हो अगर इस इवेंट पर न्यू डे के कोफी, बिग ई की वजह से ब्रीफकेस ना जीत सकें। वैसे भी अब इन रैसलर्स को एक सिंगल्स रन मिलनी चाहिए तो ग्रुप तोड़ना कोई बुरी बात नहीं।
Edited by Staff Editor