2 केविन ओवंस बेबीफेस बने
फैंस इस रूप को देखने के लिए बेताब हैं और MITB उसके लिए एकदम सही मंच होगा। क्या हो अगर सैमी जेन अपना मैच बॉबी लैश्ली से हार जाएं और फिर कैविन ओवंस के लिए लड़ने आएं और फिर उन्हें ही एक लो-ब्लो दे बैठे। इसकी वजह से एक नई कहानी बनेगी जिसके लिए सैमी जेन अगले दिन रॉ पर आकर ये कहें कि वो कैविन ओवंस को उसी तरह ट्रीट कर रहे थे जैसे ओवंस ने उन्हें किया। इसके बाद एक अद्भुत कहानी की शुरुआत होगी, जो धमाकेदार होगी।
Edited by Staff Editor