WWE का अगला पे-पर-व्यू मनी इन द बैंक जल्द ही होने वाला है। उस शो पर हमें मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच और विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच देखने मिलेगा। इस मैच की विजेता रॉ या स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन को चैलेंज करेंगी। अब ये इस बात पर निर्भर करता है कि विजेता किस ब्रांड की रैसलर बनेंगी। इस आर्टिकल में हम विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के 5 संभावित परिणामों के बारे में बात करने वाले हैं:
#5 रोंडा राउजी के टाइटल जीतने के बाद नटालिया विवादस्पद तरीके से ब्रीफकेस जीतेंगी
इस शो पर रोंडा राउजी और नटालिया दोनों ही अपने-अपने मैचेज में होंगी। एक तरफ जहां रोंडा, नाया जैक्स के साथ टाइटल के लिए लड़ेंगी तो वहीं नटालिया इस शो पर होने वाले MITB महिला रैसलर्स वाले मैच का हिस्सा होंगी। इन दोनों के बीच की दोस्ती को सब देख चुके हैं, लेकिन क्या होगा अगर इस शो पर रोंडा टाइटल जीत जाएं जबकि नटालिया मनी इन द बैंक ब्रीफकेस। इसका मतलब ये है कि एक का हील बनना तो तय है।
#4 आइकॉनिक्स की वजह से शार्लेट फ्लेयर की जगह कोई और ब्रीफकेस जीतेगा
रैसलमेनिया 34 के बाद से ही आइकॉनिक्स ने शार्लेट फ्लेयर को अपना निशाना बनाया हुआ है। उनकी ही वजह से शार्लेट को स्मैकडाउन विमेंस टाइटल जीतने में एक बार नाकामयाबी मिली है, तो ऐसा दूसरी बार क्यों नहीं हो सकता? द क्वीन को एक मौका तो मिला है कि वो मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा बन सकें, पर क्या आइकॉनिक्स उन्हें ब्रीफकेस जीतने देंगी?
#3 बैकी लिंच जीतकर बनेंगी हील
बैकी लिंच अगर यहां जीत जाती हैं तो वो स्मैकडाउन पर अपनी जीत का जश्न मना सकती हैं, लेकिन थोड़ी देर या कुछ समय बाद वो अपना एक डार्क रूप लोगों को दिखा सकती हैं, जिसमें वो एक हील होंगी। ये उनके लिए अच्छा है क्योंकि उनके किरदार को बदलाव की सख्त ज़रूरत है।
#2 सबको चौंकाएंगी नेओमी
नेओमी ने 2017 में अपने ग्लो वाले किरदार को कुछ ऐसा निखारा कि उन्हें एक ज़बरदस्त पुश मिला। इसकी सबसे पहली बानगी थी 2017 के एलिमिनेशन चैंबर पर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतना। उसके नौ दिन बाद उन्हें एलेक्सा ब्लिस के साथ हुए उस मैच में मिली एक चोट की वजह से टाइटल को छोड़ना पड़ा था। ऑर्लैंडो, फ्लोरिडा में रैसलमेनिया 33 के समय पर उन्होंने वापसी की, और टाइटल जीता, और उनके पास ऐसा फिर से करने का मौका इस पे-पर-व्यू पर हैं। संभावनाएं अपार हैं।
#1 एम्बर मून जीतकर ब्रांड बदलेंगी
एम्बर मून इस मैच को जीत सकती हैं, और ऐसा भी हो सकता है कि वो उसके बाद स्मैकडाउन पर चली जाएं जहां असुका नई चैंपियन हों। अगर आपको इनके बीच NXT का इतिहास याद हो तो आप ये समझ सकेंगे कि इनके बीच मैच किस स्तर का होगा। एक्लिप्स बनाम असुका लॉक देखना किसे पसंद नहीं आएगा, और आखिरकार इस अद्भुत अनुभव को कौन मिस करना चाहेगा। लेखक: माइक चांडलर; अनुवादक: अमित शुक्ला