#1 एम्बर मून जीतकर ब्रांड बदलेंगी
एम्बर मून इस मैच को जीत सकती हैं, और ऐसा भी हो सकता है कि वो उसके बाद स्मैकडाउन पर चली जाएं जहां असुका नई चैंपियन हों। अगर आपको इनके बीच NXT का इतिहास याद हो तो आप ये समझ सकेंगे कि इनके बीच मैच किस स्तर का होगा। एक्लिप्स बनाम असुका लॉक देखना किसे पसंद नहीं आएगा, और आखिरकार इस अद्भुत अनुभव को कौन मिस करना चाहेगा। लेखक: माइक चांडलर; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor