रैसलमेनिया 33 शुरु होने में अब बस दो हफ्ते का समय बाकी है, और इस रैसलमेनिया के लिए कार्ड पर मैच शानदार बुक किए गए है। इस रैसलमेनिया के लिए 11 मैचों की पहले से ही घोषणा कर दी गई है। इस शो के दौरान कई ऐसी चीजे देखनें को मिलेंगी जिसकी WWE यूनिवर्स ने कल्पना भी नही की होगी। रैसलमेनिया 33 पर होने वाली यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैनसर गोल्डबर्ग का सामना करेंगे। रैसलमेनिया पर होने वाला यह मैच इस शाम का सबसे बड़ा मैच होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस हाई-वोल्टेज मैच में किसकी जीत होगी। क्या लैसनर सर्वाइवर सीरीज पर गोल्डबर्ग के हाथों मिली हार का बदला ले पाएंगे, यह तो 2 अप्रैल को ही पता चलेगा। खैर यहां हम रैसलमेनिया 33 पर ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच को बुक करने के 5 तरीके के बारें में बात करेंगे।
गोल्डबर्ग स्क्वैश
इसकी चर्चा शुरु करने से पहले आपको बता दे कि हमें ऐसा लगता है कि शायद लैसनर ने यह निर्णय लिया होगा कि वह अपने अनुबंध से बाहर होने वाले है इसलिए वह एक बार फिर से रैसलमेनिया पर इस मैच के लिए सेट किए गए है, औऱ शायद इसका एक कारण यह भी है कि गोल्डबर्ग ही ऐसे रैसलर जो वास्तव में लैसनर को हरा सकते है। लेकिन फैंस इस बात से बिल्कुल खुश नही होंगे, हालांकि वहां पर दो शानदार मैच है, एक WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच और दूसरा गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच। फैंस चाहते है कि इस मैच में गोल्डबर्ग का स्क्वैश देखने को मिले और साथ ही यह मैच 90 सेकेंड से ज्यादा चले, शायद कम से कम 3 मिनट तक।
लैसनर स्क्वैश
एक बार फिर से जब हम गोल्डबर्ग के सामने लैसनर को देखेंगे तो हमारे दिमाग में यह जरुर आएगा कि लैसनर मैच के दौरान एक अलग जानवर की तरह ऩज़र आते है। अगर गोल्डबर्ग के पास लैसनर को चित्त करने का तरीका है तो लैसनर के पास भी उनका अपना तरीका है। हमनें UFC में उनकी फाइट देखी है और देखा है कि वह कैसे एक चैंपियन की तरह नज़र आते है। हमें लगता है लैसनर UFC की तरह इस मैच में नज़र आएंगे और शायद इस मैच का फील रैसलमेनिया 31 में उनका रोमन रेंस के खिलाफ हुआ मैच जैसा हो सकता है। हमें ऐसा लगता है कि शायद लैसनर पहले 2 मिनट के अंदर गोल्डबर्ग को एफ 5 देकर किक आउट कर देंगे, हालांकि गोल्डबर्ग ऐसा नहीं चाहेंगे, लेकिन एक बार फिर ऐसा इस मैच में देखने को मिला तो उम्मीद है कि फैंस इसे नकारेंगे नही बल्कि इसे पंसद करेंगे।
एक लकी शॉट
इस मैच में हम आगे बढ़ने से पहले हमें यह ध्यान देना होगा कि वास्तव में गोल्डबर्ग ने स्क्वायर सर्कल में लौटने के बाद से कितने समय तक प्रतिस्पर्धा की है। हम उम्मीद करते है यह मैच थोड़ा सा बड़ा हो। जाहिर सी बात है कि हम पूरी तरह से गलत नही है लेकिन हम चाहते है कि इस बाउट के लिए एक निश्चित समय दिया जाए और उसके हिसाब से रैसलिंग हो। यदि ऐसा होता है तो हमें यह विचार जरुर पसंद आएगा। हमें लगता है दोनों के बीच एक 5 मिनट से लेकर 10 मिनट तक फिउड हो सकती है, फिर चाहे एफ 5 दिखे या न दिखे लेकिन फैंस को यह आइडिया जरुर पंसद आएगा। हमें लगता है कि यह निश्चित रुप से MMA की दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करेगा जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है।
लास्ट मैन स्टैंडिंग
जब आप सोचते है कि रैसलमेनिया 20 पर इन दोनों के बीच हुआ मैच कितना बुरा था, तो यह औऱ अधिक साफ हो जाता है कि ऑरलैंडो में होनें वाले इस मैच को और खींचने की जरुरत है। वह फैंस के लिए शो कर रहे है तो संभवत उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि वह इस मैच को कम से कम 10 से 15 मिनट के बीच खींचने का प्रयास करें। अगर यहां पर ऐसा कुछ होता है जिसकी हमें उम्मीद नहीं है तो यह शायद फैंस को पंसद आए, औऱ फैंस के लिए यह एक बड़ी डील के रुप में होगी। हमें लगता है आपको इस मैच में और कुछ जोड़ने की जरुरत नही है। हमें लगता है कि बिना यूनिवर्सल चैंपियन के बिना भी इन दोनों के बीच होने वाला मैच दोनों के लिए अपने-अपने सम्मान की बात होगी।
लैसनर की धोखे से जीत
रैसलमेनिया 33 पर अगर गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच मैच तय है तो इससे कोई फर्क नही पड़ता है कि कौन इसमें जीतेगा, लेकिन यह मैच एक बहुत बड़ा रिस्क होगा। इस मैच का समय कितना भी हो लेकिन उसके बाद भी फैंस को यह मैच पंसद आएगा। हमें लगता है कि इस मैच में लैसलर धोखे से गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे।