लैसनर स्क्वैश
एक बार फिर से जब हम गोल्डबर्ग के सामने लैसनर को देखेंगे तो हमारे दिमाग में यह जरुर आएगा कि लैसनर मैच के दौरान एक अलग जानवर की तरह ऩज़र आते है। अगर गोल्डबर्ग के पास लैसनर को चित्त करने का तरीका है तो लैसनर के पास भी उनका अपना तरीका है। हमनें UFC में उनकी फाइट देखी है और देखा है कि वह कैसे एक चैंपियन की तरह नज़र आते है। हमें लगता है लैसनर UFC की तरह इस मैच में नज़र आएंगे और शायद इस मैच का फील रैसलमेनिया 31 में उनका रोमन रेंस के खिलाफ हुआ मैच जैसा हो सकता है। हमें ऐसा लगता है कि शायद लैसनर पहले 2 मिनट के अंदर गोल्डबर्ग को एफ 5 देकर किक आउट कर देंगे, हालांकि गोल्डबर्ग ऐसा नहीं चाहेंगे, लेकिन एक बार फिर ऐसा इस मैच में देखने को मिला तो उम्मीद है कि फैंस इसे नकारेंगे नही बल्कि इसे पंसद करेंगे।
Edited by Staff Editor