लास्ट मैन स्टैंडिंग
जब आप सोचते है कि रैसलमेनिया 20 पर इन दोनों के बीच हुआ मैच कितना बुरा था, तो यह औऱ अधिक साफ हो जाता है कि ऑरलैंडो में होनें वाले इस मैच को और खींचने की जरुरत है। वह फैंस के लिए शो कर रहे है तो संभवत उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि वह इस मैच को कम से कम 10 से 15 मिनट के बीच खींचने का प्रयास करें। अगर यहां पर ऐसा कुछ होता है जिसकी हमें उम्मीद नहीं है तो यह शायद फैंस को पंसद आए, औऱ फैंस के लिए यह एक बड़ी डील के रुप में होगी। हमें लगता है आपको इस मैच में और कुछ जोड़ने की जरुरत नही है। हमें लगता है कि बिना यूनिवर्सल चैंपियन के बिना भी इन दोनों के बीच होने वाला मैच दोनों के लिए अपने-अपने सम्मान की बात होगी।
Edited by Staff Editor