कई महीनों के बिल्डअप के बाद हमें पिछले कुछ सप्ताह पहले पता चला कि रैसलमेनिया 33 पर दो सबसे अच्छे दोस्त क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए मैच तय हुआ है। यह बहुत बड़ा मैच होगा जिसे WWE यूनिवर्स के सभी फैंस देखना चाहेंगे। हमें लगता फैंस कार्ड पर मौजूद सारे मैचो को देखते हुए इस मैच को ज्यादा तरजीह देंगे। इससे कोई सरप्राइज नही होगी कि केविन इस मैच में जैरिको पर बुरी तरह से हमला कर सकते है। कुछ लोगों का मानना है कि यह मैच बिल्कुल अलग तरीके से खत्म होगा, खैर हमें लगता है कि फैंस को रैसलमेनिया पर इस मैच का बेसब्री से इंतजार होगा। कई लोगों को मानना है कि इस मैच में ओवंस यूएस चैंपियन के रुप में नज़र आएंगे तो वही दूसरी ओर लोगों का मानना है कि जैरिको अपने साथ किए गए विश्वासघात का बदला लेगें औऱ इस मैच में ओवंस को हरा देंगे, खैर यह तो वक्त ही बताएगा कि इस मैच का परिणाम क्या होता है। आईये जानते है क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के मैच को बुक करने के 5 तरीके।
जैरिको का लक
यह सबसे रिस्क वाला रास्ता है जिससे कई फैंस को गुस्सा आ सकता है। जैसा कि हम सब जानते है कि इस पूरे मैच के दौरान केविन ओवंस का दबदबा बना रहेगा। जब केविन इस मैच पर जैरिको पर हावी होंगे तो इसके बाद जब जैरिको पावरबॉम्ब के जरिए इस फिउड को खत्म कर सकते है। इसके अलावा वह कोडब्रेकर और स्कूलबॉय के रुप में इस मैच को खत्म कर सकते है। जैरिको की केविन के ऊपर एक अप्रत्याशित जीत वाकई एक बड़ी जीत होगी।
ओवंस डिस्क्वालिफिकेशन
इसमें कोई शक नही है कि केविन ओवंस, क्रिस जैरिको को यूएस चैंपियनशिप से दूर करने के अलावा और कुछ भी नही चाहेंगे।तो इसको देखते हुए हमें ऐसा लगता है कि WWE को इस मैच को ज्यादा कठिन बनाने से बचना होगा और ओवंस को खुद डिस्क्वालिफिकेशन देना चाहिए। आप इस पर विचार कर सकते है कि केविन चाहते है कि वह जैरिको को जितना चाहें दर्द दे सकें और उनके पास रैसलमेनिया पर यह सबसे अच्छा मौका है। हालांकि डिस्क्वालिफिकेशन देना एक छोटी चीज होगाी। जैसा की सभी लोग गलती करते है वह इस आइडिया को केविन के लिए बिल्डअप कर सकते है। फैन इस मैच को देखने के लिए वाकई इंतजार कर रहे होगें। वह इस मैच का एक शानदार तरीके से अंत चाहेंगे।
ओवंस स्क्वैश
कुछ हफ्ते पहले हमनें देखा कि केविन ओवंस ने मात्र 22 सेकेंड में गोल्डबर्ग के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवा दी थी। हम माफी चाहते है कि हम इस तथ्य को आपको याद दिला रहे है, लेकिन जब हम एक खास एंट्री की बात कर रहे है तो हमें यह बताना जरुर हो जाता है क्योंकि हम चाहते है कि ओवंस, जैरिको की वापसी को स्क्वैश करें। जब आप यह सोचते है कि जैरिको एक शानदार रैसलर है लेकिन जब बात ओवंस के साथ हो तो आप जानते है कि वह उनके स्तर के नहीं है। हमें लगता है इस मैच में ओवंस को एक मॉन्सटर के रुप में आना चाहिए और उन्हें जैरिको को वापस भेज देना चाहिए, क्योंकि वह आने वाले महीनों में अपने बैंड फोजी के साथ टूर पर जाने वाले है। हमें लगता है यह रैसलमेनिया की रात का एक बड़ा मैच होगा।
लक से ओवंस की जीत
पिछले कई वर्षो से क्रिस जैरिको को कम करके आंका जा रहा है, जोकि एक बहुत बड़ी गलती है। उनकी जगह पर कई दूसरे सुपरस्टार को वही कीमत चुकाई जा रही है। रैसलमेनिया पर केविन ओवंस के साथ उनका मैच सेट करके वाकई एक अच्छा काम किया गया है। हमें लगता है केविन जैरिको के लिए दुनिया के सबसे अच्छे प्रतिद्वंद्वी में से एक होगें। हमें लगता है इस मैच में जैरिको अपनी पूरी क्षमता लगा देगें और इसमें कोई दोहराय नही है कि केविन इतनी जल्दी हार मान लेगें। लेकिन हमें ऐसा लगता है कि केविन, जैरिको पर उड़ कर हमला कर देगें और एक शॉट से जैरिको को हरा देगें।
जैरिको का जोखिम लेना
क्रिस जैरिको कई सालों से अभी तक WWE का हिस्सा बने हुए है, लेकिन रैसलेमनिया पर उनका मैच अभी तक ऐसा नही हुआ जो शो पर चर्चित हो, आप रैसलमेनिया 19 पर HBK के साथ हुए मैच के बारें में बहस कर सकते है, लेकिन रैसलमेनिया 33 के कार्ड पर मैच वाकई शो की जान होगा। जैरिको को पता है कि सभी की नज़रे उनपर जरुर होगी और वह इस मैच के लिए जोखिम लेने से भी नही पीछे हटेंगे। खैर यह तो समय बताएगा कि रैसलमेनिया पर होने वाले इस मैच पर क्या होगा। इसके लिए आपको 2 अप्रैल का इंतजार करना होगा।