ओवंस डिस्क्वालिफिकेशन
इसमें कोई शक नही है कि केविन ओवंस, क्रिस जैरिको को यूएस चैंपियनशिप से दूर करने के अलावा और कुछ भी नही चाहेंगे।तो इसको देखते हुए हमें ऐसा लगता है कि WWE को इस मैच को ज्यादा कठिन बनाने से बचना होगा और ओवंस को खुद डिस्क्वालिफिकेशन देना चाहिए। आप इस पर विचार कर सकते है कि केविन चाहते है कि वह जैरिको को जितना चाहें दर्द दे सकें और उनके पास रैसलमेनिया पर यह सबसे अच्छा मौका है। हालांकि डिस्क्वालिफिकेशन देना एक छोटी चीज होगाी। जैसा की सभी लोग गलती करते है वह इस आइडिया को केविन के लिए बिल्डअप कर सकते है। फैन इस मैच को देखने के लिए वाकई इंतजार कर रहे होगें। वह इस मैच का एक शानदार तरीके से अंत चाहेंगे।
Edited by Staff Editor