ओवंस स्क्वैश
कुछ हफ्ते पहले हमनें देखा कि केविन ओवंस ने मात्र 22 सेकेंड में गोल्डबर्ग के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवा दी थी। हम माफी चाहते है कि हम इस तथ्य को आपको याद दिला रहे है, लेकिन जब हम एक खास एंट्री की बात कर रहे है तो हमें यह बताना जरुर हो जाता है क्योंकि हम चाहते है कि ओवंस, जैरिको की वापसी को स्क्वैश करें। जब आप यह सोचते है कि जैरिको एक शानदार रैसलर है लेकिन जब बात ओवंस के साथ हो तो आप जानते है कि वह उनके स्तर के नहीं है। हमें लगता है इस मैच में ओवंस को एक मॉन्सटर के रुप में आना चाहिए और उन्हें जैरिको को वापस भेज देना चाहिए, क्योंकि वह आने वाले महीनों में अपने बैंड फोजी के साथ टूर पर जाने वाले है। हमें लगता है यह रैसलमेनिया की रात का एक बड़ा मैच होगा।
Edited by Staff Editor